Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, कई इलाकों में जलभराव; सड़कों पर लगा भारी जाम
नई दिल्ली, बीएएम न्यूजः दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया।
जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed in parts of the national capital following heavy rainfall in the area.
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/S5xuTaYTDF
— ANI (@ANI) August 20, 2024
इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार व गुरुवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। उधर, राजाधानी में आज हुई भारी बारिश के बाद मिंटो रोड पर अंडरपास में पानी भर गया, जिसके बाद एक ऑटो पूरी तरह डूबा नजर आया।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स हैंडल से बताया
-
- बाहरी रिंग रोड पर भैरा एन्क्लेव राउंडअबाउट से पीरागढ़ी की ओर दोनों तरफ पानी भरने की वजह से यातायात प्रभावित है। भैरा एन्क्लेव अंडरपास से गाड़ी नहीं गुजर सकती है। भैरा एन्क्लेव और पीरागढ़ी के बीच बहुत ज्यादा पानी जमा है।
- नई रोहतक रोड पर आनंद पर्वत के पास पानी भरने की वजह से दोनों तरफ यातायात प्रभावित है।
- रेलवे अंडर ब्रिज, राम बाग़ रोड, आजाद मार्केट पर पानी भरने की वजह से वीर बन्दा बैरागी मार्ग पर यातायात प्रभावित है।
- वाई-प्वाइंट किशनगंज से यू-टर्न लें और दाएं मुड़कर पीएस गुलाबी बाग़ की ओर जाएं, फिर अंडरपास लें।
- डीसीएम चौक से आजाद मार्केट जाने वाले यातायात को पुल बंगश – रोशनारा अंडरपास से पीएस गुलाबी बाग़ की ओर मोड़ा जाएगा।
- मिठाई पुल से आने वाले यातायात को आजाद मार्केट के रेड लाइट से दाएं मुड़कर पुल बंगश – रोशनारा अंडरपास से पीएस गुलाबी बाग की ओर जाना होगा।
- बर्फखाना चौक से आजाद मार्केट आने वाले यातायात को आजाद मार्केट से यू-टर्न लेकर पुल बंगश, रोशनारा अंडरपास से पीएस गुलाबी बाग़ की ओर जाना होगा।
- चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर पानी भरने से यातायात प्रभावित।
- निगम बोध घाट पर पानी भरने की वजह से महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात प्रभावित है।
- रिंग रोड और इंद्रप्रस्थ मार्ग पर PWD हेडक्वार्टर की साइड काफी पानी भरा हुआ है।
Traffic Alert
Traffic is affected on New Rohtak Road on both carriageway due to water logging at Anand Parvat. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/pZTbMy7RiQ
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 20, 2024
गर्मी से राहत
बारिश ने कई इलाकों को राहत दी है, तापमान में काफी गिरावट आई और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। वहीं, यात्रियों को बारिश से मिला-जुला अनुभव मिला है। जहां कुछ लोग सुहावने मौसम का आनंद ले रहे हैं, वहीं अन्य लोग सड़कों पर पानी भरने और बढ़ते यातायात की चुनौतियों से जूझ रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन