Delhi News: रामलीला के दौरान कलाकार की मौत, अभिनय करते समय मंच पर ही आया हार्ट अटैक

भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज:  Delhi News: र्वी दिल्ली के झिलमिल कालोनी स्थित जय श्रीरामलीला कमेटी में शनिवार को सीता स्वयंवर की लीला चल रही थी। मैदान भीड़ से खचाखच भरा था। भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक संवाद करते हुए कहते हैं, ‘शिव धनुष इस भरी सभा में मेरी लाज रखना।’ यह कहते ही उन्होंने एक हाथ से अपना सीना पकड़ा और दर्द से तड़पते हुए स्टेज के पीछे जा गिरे।

अचानक लीला में सन्नाटा छा गया। सब हैरान हो गए कि आखिर हुआ क्या। दर्शक दीर्घा में सबसे आगे उनकी पत्नी, बेटी, बेटा और भाई बैठे हुए थे। सुशील कौशिक को कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जन्मदिन से एक दिन पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत के साथ ही लीला का मंचन बंद हो गया।

लोग उन्हें राम कहकर बुलाते थे

55 वर्षीय सुशील कौशिक अपने परिवार के साथ शिवा खंड में रहते थे। परिवार में पत्नी शिखा कौशिक, देवेश कौशिक, बेटी प्रियांशी कौशिक व दो भाई हैं। सुशील पेशे से प्रापर्टी डीलर थे। उनके छोटे भाई नीरज कौशिक ने बताया कि उनके भाई जय श्रीरामलीला कमेटी में 30 वर्षों से भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे थे। इलाके के लोग उन्हें असली नाम से नहीं पहचानते थे, उन्हें राम कहकर बुलाते थे। शनिवार को लीला का मंचन हो रहा था।

11:30 बजे सीता स्वयंवर हो रहा रहा था। भगवान का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक का चेहरा देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि उन्हें कोई परेशानी है। वह धनुष उठाने जा रहे थे, अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया और वह स्टेज के पीछे जा गिरे। सात अक्टूबर को सुशील 55 साल के हो जाते।

नीरज ने दावा किया उनके भाई को पहले से कोई बीमारी नहीं थी, वह हर रोज सुबह जिम जाते थे और नवरात्र में सात्विक दिनचर्या में रहते थे। सुशील कौशिक की मौत से परिवार के साथ ही लीला के सभी कलाकार सदमे में हैं। लीला जारी रहेगी या बंद होगी, इस पर अभी समिति ने फैसला नहीं लिया है।

पांच वर्ष बाद निभा रहे थे किरदार

स्वजन ने बताया कि वर्ष 2019 में श्रीरामलीला कमेटी की लीला बंद हो गई थी। पांच वर्ष के लंबे इंतजार के बाद इस साल फिर से लीला शुरू हुई थी। इसको लेकर सुशील कौशिक काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने घर के सामने पार्क में 12 वर्ष पहले श्रीरघुवंशी रामलीला शुरू करवाई थी। इसमें बच्चे कलाकार होते हैं। उनका बेटा देवेश इस लीला में अंगद का किरदार निभाते हैं।

स्टेज पर उनकी मृत्यु हुई

 

रामलीला कमेटी के प्रधान सतीष आहुजा ने कहा कि रामलीला में स्थानीय कलाकार मंचन करते थे। पिछले 30 वर्षों से सुशील कौशिक रामलीला से जुड़े हुए थे। स्टेज पर उनकी मृत्यु हुई। उनकी मौत से बाकी कलाकर टूट गए हैं। लीला का मंचन बंद कर दिया गया है।

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.नीरज ने कहा कि भारी वस्त्र पहनने व ज्यादा मेकअप करने से हार्ट अटैक नहीं होता है। 50 प्रतिशत लोगों के साथ ऐसा होता है कि पहली बार अटैक आने पर ही उनकी मृत्यु हो जाती है। कई बार लोग बाहर से सेहतमंद लगते हैं, लेकिन अंदर से शारीरिक रूप से उन्हें कोई बीमारी होती है। कोलेस्ट्राल के अलावा अटैक के कई कारण होते हैं।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed