दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे गाजीपुर के छात्र की करंट लगने से मौत, कड़ी कार्रवाई की मांग

नीलेश राय की फाइल फोटो

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सोमवार को वर्षा के दौरान गली में लगे लोहे के गेट में करंट उतरने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय नीलेश राय के रूप में हुई है। वह पटेल नगर के ब्लाक आठ में पीजी में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रंजीत नगर थाने में धारा 106 (1), 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौप दिया।

लोहे के गेट में करंट आने से हुई मौत

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में वर्षा के दौरान इसी लोहे के गेट में करंट उतरने से हुई थी नीलेश की मौत। फाइल

नीलेश मूलरूप से गांव देवरिया, जमानिया तहसील, गाजीपुर यूपी का रहने वाला था। परिवार में पिता नरेंद्र कुमार राय, मां नीलम राय और दो बहनें नेहा और निष्ठा राय हैं। परिवार गाजीपुर में ही रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे नीलेश पढ़ाई कर रहा था। तभी तेज वर्षा होने लगी। वर्षा में ही वह अपने पीजी से चाय पीने के लिए बाहर आया था। वहां से चाय पीकर जब लौटा तो गली के कोने में करीब डेढ़ फीट पानी भरा हुआ था।

नीलेश पानी से बचकर एक तरफ से जाने लगा, जैसे ही उसने गली का लोहे का गेट पकड़ा तो करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर आसपास खड़े लोग दौड़ पड़े, लेकिन करंट के डर से कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। इसी बीच एक पड़ोसी ने लकड़ी की सीढ़ी से उसे गेट से हटाने की कोशिश की लेकिन उसका हाथ सीढ़ी में फंस गया। तभी पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर नीलेश को गेट से हटाया और आरएमएल अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

 

प्रशासन की लापरवाही

 

जिस लोहे के गेट को पकड़ने से छात्र की मौत हुई है वहां बिजली विभाग का खंभा भी है। कई तार टूट कर जमीन पर गिरे हुए हैं। वर्षा के दौरान यहां जलभराव हो जाता है। आशंका है कि जलभराव में बिजली का तार टूटकर गिरने से या इंटरनेट व केवल के तार से करंट फैल गया। लोगों ने नीलेश की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।

ये हादसा नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी से हत्या : मालीवाल

करंट से छात्र की मौत पर राजनीति भी गरमा गई। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के पटेल नगर में छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। यह कोई हादसा नहीं बल्कि सरकारी सिस्टम की नाकामी से हुई हत्या है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है। इस घटना के सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

केजरीवाल गैंग पर हत्या का केस दर्ज हो : दिल्ली भाजपा

इस मामले में दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गैंग इस छात्र की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह तुम्हारे लंदन में पढ़ने आया था। उसे नहीं पता था कि यहां सिर्फ प्रेस कान्फ्रेंस से चलने वाली निकम्मी सरकार है। देश की राजधानी में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। केजरीवाल गैंग पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।

दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह

टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने कहा कि पटेल नगर में करंट से छात्र की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ग्राहक की क्षतिग्रस्त मोटर वायरिंग से लीक हुए करंट के कारण हुई है। सूचना मिलने पर हमारी ब्रेकडाउन टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हम लोगों से मानसून के मौसम में सावधान रहने और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने, गिरी हुई तारों से बचने और किसी भी इलेक्ट्रिकल खतरे को तुरंत रिपोर्ट करने जैसे सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं। –

मामले की जांच जारी

दिल्ली मध्य के जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि रणजीत नगर थाना पुलिस को दोपहर 2.43 बजे घटना की सूचना मिली थी। यहां गली के कोने में वर्षा का पानी भरा हुआ था। छात्र को लोहे के गेट से करंट लगा था, छानबीन के बाद इस संबंध में सोमवार को ही मामला दर्ज कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed