Delhi News: दिल्ली में अस्पताल में यूनानी डाक्टर की गोली मारकर की हत्या, सामने आया ये कारण

यूनानी डाक्टर जावेद अख्तर

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Delhi News: दिल्ली के कालिंदी कुंज थानाक्षेत्र के जैतपुर एक्सटेंशन में बुधवार देर रात एक अस्पताल में यूनानी डाक्टर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाबालिग आरोपित ने कनपटी में गोली मारकर डाक्टर की हत्या की। मुख्य आरोपित व एक अन्य आरोपित मरीज बनकर अस्पताल के अंदर घुसे थे। डाक्टर की पहचान जावेद अख्तर के रूप में हुई है।

प्रेमिका से शादी के लालच में की हत्या

 

सूत्रों की मानें तो गोली मारने वाले शातिर का अस्पताल में कार्यरत नर्स की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जबकि नर्स के डाक्टर जावेद के साथ संबंध थे। डाक्टर को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने मुख्य आरोपित के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इतना ही नहीं हत्या के एवज में उसने अपनी बेटी से शादी कराने का भी मुख्य आरोपित से वादा किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे

 

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि यूनानी डाक्टर जावेद अख्तर परिवार के साथ जामा मस्जिद इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटी हैं। जावेद जैतपुर एक्सटेंशन की खड्डा कालोनी स्थित तीन बेड वाले नीमा अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे। वह बुधवार देर रात अस्पताल में ड्यूटी पर थे। उस समय अस्पताल में एक नर्स व सहायक भी था। रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर दो किशोर अस्पताल में आए। एक के पैर में चोट लगी थी। उसने नर्सिंग स्टाफ से ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। इस पर उसकी ड्रेसिंग बदल दी गई। इसी बीच आरोपित दवाई लेने की बात कहकर डाक्टर जावेद अख्तर के केबिन में गए। यहां पर एक नाबालिग बदमाश ने जावेद की कनपटी में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जैसे ही फायरिंग हुई तो नर्स और सहायक चिल्लाते हुए अस्पताल से बाहर आए। वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक दिन पहले भी हत्या करने आए थे बदमाश

आरोपित एक अक्टूबर की रात को भी जावेद की हत्या करने के लिए अस्पताल आए थे। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है, लेकिन उस समय संचालक डा. इकबाल अस्पताल में ही थे। इस वजह से आरोपित अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और ड्रेसिंग कराकर ही चले गए थे।

जीत के निशान का इशारा कर अंदर घुसा

डाक्टर को गोली मारने वाला आरोपी हाथ से जीत के निशान का इशारा करने के बाद अस्पताल के अंदर घुसा था। उसकी यह हरकत अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसके अलावा वह फुटेज में डाक्टर को गोली मारते हुए भी नजर आ रहा है। आरोपित केबिन के गेट से डाक्टर को गोली मारता हुआ दिख रहा है।

कर दिया 2024 का पहला मर्डर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपित की पहचान कर उसकी इंस्टाग्राम आइडी खंगाली है। इस पर आरोपित ने पिस्तौल के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस पर लिखा है कि कर दिया 2024 का पहला मर्डर। पुलिस दूसरे आरोपित की पहचान करने में भी जुटी है।

नर्स के साथ प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि डाक्टर जावेद अख्तर का अस्पताल की एक नर्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी नर्स के पति को भी थी। इसलिए पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। वहीं, गोली मारने वाले आरोपित का नर्स की इकलौती बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। डाक्टर जावेद को रास्ते से हटाने के लिए नर्स के पति ने बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सूत्रों के अनुसार नर्स के पति ने आरोपित से कहा कि वह उससे बेटी की शादी करा देगा, लेकिन इससे पहले डाक्टर जावेद की हत्या करनी होगी।

आरोपित ने नर्स के पति के एटीएम से पैसे भी निकाले

मुख्य आरोपित ने नर्स के पति के एटीएम से पैसे भी निकाले थे। इसके साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का मानना है कि नर्स के पति ने आरोपित को कुछ पैसों का भी लालच दिया था। हालांकि पुलिस अभी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही अधिकारिक रूप से हत्या का कारण सामने आएगा।

जंगपुरा एक्सटेंशन में भी हुई थी डाक्टर की हत्या

जंगपुरा एक्सटेंशन में 10 मई को डाक्टर योगेश चंद्र पाल की हत्या कर लूट की गई थी। आरोपित उपचार कराने के बहाने अंदर घुसे थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक की घरेलू सहायिका सहित हरिद्वार व नेपाल के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली में डाक्टर की हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के पाश इलाके ग्रेटर कैलाश पार्ट एक में 12 सितंबर को अफगानिस्तान मूल के नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद डाक्टर जावेद की हत्या दूसरी बड़ी वारदात है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed