मध्य प्रदेश में नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, पद से हटाया गया आरोपी

ग्वालियर, BNM News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में राज्य सरकार से जुड़े एक उपक्रम बीज विकास निगम में नौकरी देने के लिए चल रही इन्टरव्यू प्रक्रिया के दौरान छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड (Gwalior sex demand for job) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये घिनौनी डिमांड करने वाला आरोपी निगम का प्रोडक्शन असिस्टेंट इंटरव्यू लेने वाले पैनल में शामिल था। उसने जॉब के लिए साक्षात्कार देने पहुंची तीन छात्राओं के व्हाट्सएप पर मैसेज कर सेक्स की डिमांड किया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी संजीव कुमार तंतुवे के खिलाफ ग्वालियर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

मध्य प्रदेश बीज निगम के भोपाल कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर आपरेटर संदीप तंतुवे ने संविदा नियुक्ति के लिए छात्राओं से उसके साथ एक रात बिताने की मांग की। छात्रा के आरोप पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने संदीप तंतुवे पर मामला दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में भी लिया गया, मगर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। उधर, विभाग ने संदीप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिनों में जवाब देने को कहा है। यदि जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं हुआ तो उसके खिलाफ विभाग बड़ा एक्शन लेगा।

इस बीच, मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने बीज निगम के एमडी से कंप्यूटर आपरेटर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उसके खिलाफ पुलिस एक्शन ले और उसे कठोर सजा दी जाए। पूरे मामले की जांच हो। इस कृत्य में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव ना कर सके। मामला गरमाने पर देर रात निगम के प्रबंध संचालक ने उसे नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

कम्प्यूटर आपरेटर बर्खास्त

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  इस मामले को घोर निंदनीय और अमर्यादित बताया है। अपने फेसबुक अकाउंट पर डा.यादव ने लिखा है कि बीज निगम के प्रक्षेत्र उत्पादन अधिकारी संजीव तंतुवे की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऐसा हीन कार्य करने वाले किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

रीवा की रहने वाली है लड़की

छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली 26 वर्षीय छात्रा मूलरूप से रीवा की रहने वाली है और जीवाजी यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही है। कुछ समय पहले उसने और अन्य दो छात्राओं ने मप्र बीज निगम में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जीवाजी यूनिवर्सिटी में ही साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार लेने के लिए पैनल भोपाल से आया था। पैनल में कंप्यूटर आपरेटर संजीव तंतुवे पुत्र देवीराम भी आया था। अभ्यर्थियों की सूची वही बनाता था। टीम साक्षात्कार लेकर लौट गई। इसके बाद तीनों छात्राओं को संजीव ने काल किया। उसने उनसे कहा कि अगर वह उसकी इच्छा पूरी कर देंगी तो नौकरी लगवा सकता है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

दो छात्राओं ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। तीसरी छात्रा के पास बार-बार काल आ रहा था। छात्रा ने परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को कार्रवाई के आदेश दिए, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 354 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, जिसमें सात साल से कम सजा का प्रविधान है, इसलिए आरोपित को नोटिस पर छोड़ दिया गया है।

पूरे मामले की जांच जरूरी

मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल का कहना है कि इस मामले में और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इसलिए पूरे मामले की जांच जरूरी है। इससे पहले भी जिन नौकरी के लिए साक्षात्कार हुए, उसकी भी जांच की जाए। इससे यह पता चलेगा कि यह कृत्य केवल कंप्यूटर आपरेटर का है या इसमें आलाधिकारी भी शामिल हैं, जो हमारी बहन-बेटियों पर गलत नजर रखते हैं। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

यह भी पढ़ेंः ‘बाथरूम में ले जाता है प्रोफेसर’, 500 छात्राओं ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर को लिखा पत्र, मचा बवाल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed