हरियाणा में 20 सीटों पर रिकाउंटिंग की मांग: कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, ईवीएम बैटरी पर जताया संदेह

हरियाणा चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

नरेन्द्र सहारण, चंढ़ीगढ़ः Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है और 20 विधानसभा सीटों पर पुनर्मतगणना (रिकाउंटिंग) की मांग की है। इन सीटों में पानीपत शहर, होडल, बल्लभगढ़, और फरीदाबाद एनआईटी जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं। इसके अलावा नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल (एससी), कालका, इंद्री, बड़खल, नलवा, रानिया, पटौदी (एससी), पलवल, बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर सीटों पर भी कांग्रेस ने पुनर्मतगणना की मांग उठाई है।

कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह जताते हुए ईवीएम की बैटरियों की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव परिणाम अप्रत्याशित और अस्वीकार्य हैं। खेड़ा ने कहा कि कई जिलों, खासकर हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ईवीएम की बैटरियों की चार्जिंग पर संदेह है। उन्होंने आरोप लगाया कि 99% चार्ज वाली मशीनों में कांग्रेस के उम्मीदवार को हारता दिखाया गया, जबकि 60-70% बैटरी वाली मशीनों में कांग्रेस को जीतता हुआ दिखाया गया।

ईवीएम की मौजूदा प्रणाली पर सवाल उठाए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी ईवीएम की मौजूदा प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के कारण मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार छिन गया है, क्योंकि मतदाता अपने वोट को सीधे मतपेटी में नहीं डाल पा रहे हैं। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव में भी डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की, जबकि ईवीएम की गिनती में पार्टी को नुकसान हुआ।

सिंह ने मध्य प्रदेश चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस ने 230 में से 199 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि ईवीएम की गिनती में केवल 66 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने ईवीएम पर अपने संदेह को दोहराते हुए चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं और इन सीटों पर पुनर्मतगणना की मांग की है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन