Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, कम विजिबिलिटी से परेशानी; ट्रेनें लेट, यूपी में बारिश के आसार

दिल्ली NCR में कोहरे का कहर, यूपी में बारिश के आसार

नई दिल्ली, BNM News:  Weather Update 31 January 2024 उत्तर भारत एक बार फिर घने कोहरे और बर्फीली ठंड की चपेट में आ गया। सोमवार को भले ही चटक धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार से फिर वही स्थिति हो गई जो बुधवार को भी जारी रही। मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा।

दिन निकलने के बाद हल्की धूप खिली, लेकिन उससे बहुत राहत नहीं मिली। कोहरे की सबसे बुरी मार उड़ान और रेल सेवाओं पर पड़ी और पूरी व्यवस्था चरमरा गई। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 4 फरवरी तक बारिश होगी। इस दौरान 31 जनवरी और 1 फरवरी को कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। हिमालय में अगले 48 घंटे में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि पंजाब के अमृतसर, पटिलाया, हरियाणा के अंबाला, राजस्थान के गंगानगर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बहुत अधिक घना कोहरा देखा गया। इन जगहों पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 25 मीटर रह गई थी। इसके चलते सड़क यातायात से लेकर आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

19 ट्रेनें देर, कई उड़ानें भी विलंब

उत्तर रेलवे ने बताया कि घने कोहरे के कारण रेल यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चलीं। इनमें जम्मू तवी-दिल्ली एक्सप्रेस, हॉवड़ा-दिल्ली दुरंतो, हॉवड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस शामिल थीं। ट्रेनों के देर से चलने के वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यही हाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रहा। उड़ानों में देरी की वजह से हवाईअड्डे पर भी यात्रियों की भीड़ रही। विलंब उड़ानों की सही संख्या के बारे में तो पता नहीं चल पाया, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं।

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है इसलिए लोगों को आवागमन में परेशानी पेश आ रही है। कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। बहुती सी ट्रेनें लेट हैं तो कई रद्द कर दी गई हैं जिस कारण यात्री मुसीबतों से जूझ रहे हैं। यही नहीं दिन में तेज हवाओं और बारिश के आसार हैं।  बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण अधिकांश रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। कई ट्रनें रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में यात्री हैरान-परेशान हैं। उन्हे समझ नहीं आ रहा कि आखिर अब क्या किया जाए।

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पांच फरवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। एक और तीन फरवरी को हल्की बूंदाबांदी के आसार है।

यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में फरवरी की शुरूआत मौसम के बदले मिजाज के साथ शुरू होने वाली है। ठंड से पूरी तरह राहत मिलने से पहले ही मौसम करवट लेने वाला है। लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिल सकती है। यहां फरवरी में मौसम बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को भी ज्यादा इलाकों में खिली धूप निकली, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं अब लखनऊ मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, इसकी वजह से फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई गई है।

फरवरी की शुरूआत बारिश के साथ होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, ज्योतिबाफुले नगर, सीतापुर, हरदोई, खैरी, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां 2 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आने वाले चार दिनों में ठंड का असर कम हो जाएगा और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः पंजाब-हरियाणा से लेकर बिहार तक तीन दिन कोहरे का यलो अलर्ट, यूपी में बारिश की संभावना

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर, तीन फरवरी से इन इलाकों में बारिश के आसार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन