JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट की जीत, दलित चेहरा बना अध्यक्ष; एबीवीपी को करारी शिकस्त

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (JNUSU) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस चुनाव में लेफ्ट गठबंधन को जीत मिली है। रविवार देर रात घोषित नतीजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर वामपंथी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। महासचिव पद पर बापसा को जीत मिली है। शुक्रवार को हुए मतदान में 73 फीसदी मत पड़े थे। बता दें, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट के उम्मीदवार धनंजय को कुल 2598 वोट मिले। वहीं, एबीवीपी के उम्मीदवार उमेश चंद्र अजमीरा के खाते में 1686 मत आए। इसके अलावा, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से जीत मिली। अविजीत घोष को 2409 वोट मिले और एबीवीपी कैंडिडेट दीपिका शर्मा को 1482 मत मिले।

धनंजय ने जीता JNUSU के अध्यक्ष का चुनाव

जेएनयूएसयू के अध्यक्ष का चुनाव बिहार से आने वाले पीएचडी छात्र धनंजय ने जीता है। जेएनयूएसयू के केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में से जीत धनंजय को मिली। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उमेश चंद्र अजमीरा को 922 वोटों से हरा दिया।

 जानें धनंजय के बारे में 

जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स से पीएचडी कर रहे हैं। उनका ताल्लुक बिहार के गया जिले से है। धनंजय 1996 के बाद से जेएनयू छात्र संघ के पहले दलित अध्यक्ष हैं। बत्ती लाल बैरवा ने 1996 में जीत दर्ज की थी।

ये मुद्दे होंगे मुख्य एजेंडे में 

जीत के बाद धनंजय की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई कहा, ‘…अगर कोई है जिसने फीस वृद्धि के खिलाफ लड़ाई लड़ी है तो वह वामपंथी है। यह वामपंथ ही है जिसने सभी के लिए छात्रावास सुनिश्चित किया है और इसके लिए छात्रों ने हम पर अपना भरोसा दिखाया है…।’ धनंजय ने यह भी कहा कि जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में परिसर में महिलाओं की सुरक्षा, फंड में कटौती, छात्रवृत्ति वृद्धि, बुनियादी ढांचा और जल संकट उनका मुख्य एजेंडा होगा।

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- ‘शक्ति’ के लिए जान लगा दूंगा, 4 जून को हो जाएगा मुकाबला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed