Dhananjay Singh: धनंजय सिंह को दिखी चुनाव लड़ने की उम्मीद! सजा के बाद लिया बड़ा फैसला

dhananjay singh

जौनपुर, BNM News: जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अपील दाखिल की। उन्होंने जौनपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से मिली 7 साल की सजा को चुनौती दी है। धनंजय सिंह ने हाईकोर्ट से सजा को रद्द करने और फैसला आने तक जमानत देने की गुहार लगाई गई है। धनंजय सिंह की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में तीन दिन बाद सुनवाई हो सकती है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच अपील पर सुनवाई करेगी। धनंजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी।

राहत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे धनंजय सिंह 

जौनपुर की कोर्ट ने चार साल पुराने अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुना दी। अब पूर्व सांसद ने हाईकोर्ट से सजा पर रोक लगाने की मांग की है। सजा पर रोक लगने के साथ धनंजय सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो सकता है। कहा जा रहा है कि धनंजय सिंह के वकील कल अपील पर सुनवाई की मांग करेंगे। हाईकोर्ट से गुहार लगाई जाएगी कि मामले की अर्जेंसी के आधार पर तुरंत सुनवाई हो। अर्जेंसी की अपील मंजूर होने पर आज सुनवाई हो सकती है।

अर्जेंसी के आधार सुनवाई की मांग

अब देखने वाली बात होगी कि हाईकोर्ट जौनपुर कोर्ट की सजा पर रोक लगाता है या नहीं। सजा पर रोक लगने की सूरत में धनंजय सिंह चुनाव के लिए ताल ठोंक सकते हैं। 7 साल की सजा होने की वजह से धनंजय सिंह अभी चुनाव लड़ने के अयोग्य हैं। पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता। जौनपुर की एमपीएमएलए कोर्ट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा मिली हुई है। मामला चार साल पुराने अपहरण कांड से जुड़ा है।

धनंजय के समर्थन में लगा पोस्टर

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बीते छह मार्च को कोर्ट ने इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाई है। वह जिला कारागार में बंद हैं। सोमवार को शहर में कुछ नए अलग-अलग बैनर लगाए गए हैं। एक में लिखा है कि जनता करेगी फैसला। फोटो में धनंजय सिंह सफेद कुर्ते में हाथ उठाकर जोड़ते हुए दिख रहे हैं। दूसरे बैनर में लिखा है कि इंसाफ करेगी जनता वहीं तीसरे बैनर में लिखा है अब इंसाफ जनता के हाथ में… फोटो में जिला कारागार के गेट पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े हैं।

क्या श्रीकला चड़ेगी चुनाव

धनंजय सिंह वर्तमान में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव हैं। शुरुआत में इंडिया गठबंधन से जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। फिर जेडीयू के एडीए गठबंधन में शामिल होते ही इनकी समर्थकों में एक बार फिर उम्मीद जगी कि यह जेडीयू से टिकट लेकर मैदान में आ जाएंगे। फिर इनकी फोटो सपा के शीर्ष नेतृत्व अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। लोगों को लगा कि यह इंडिया गठबंधन से आ जाएंगे। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला सिंह चुनावी मैदान में आ सकती हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed