Dhananjay Singh: जेल में ही मनेगी धनंजय सिंह की होली, हाई कोर्ट से मिला जौनपुर के पूर्व सांसद को झटका

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh News) को होली से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में धनंजय सिंह की सुनवाई टल गई है। अब हाई कोर्ट धनंजय सिंह की याचिका पर होली के बाद सुनवाई करेगा। बता दें कि धनंजय सिंह ने 7 साल की सजा के खिलाफ और जमानत को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी।

हाई कोर्ट की सुनवाई पर धनंजय सिंह के समर्थकों की खास निगाह थी। समर्थकों का मानना था कि हाई कोर्ट से उनके नेता को राहत मिल जाएगी और रिहाई के साथ-साथ उनकी सजा पर भी रोक लगा दी जाएगी। मगर हाईकोर्ट में बुधवार को इस मामले पर सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में ज्यादा केस होने की वजह से धनंजय सिंह की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई नहीं की। इसी के साथ अब ये सुनवाई होली तक टल गई है। अब होली के बाद ही धनंजय सिंह की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा।

जौनपुर से चुनाव लड़ा चाहते थे धनंजय

दरअसल धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से मैदान में उतार दिया था। इसके फौरन बाद धनंजय सिंह ने अपने दम पर चुनावी ताल ठोकने का ऐलान कर दिया था। उनकी इस घोषणा के बाद ही धनंजय सिंह इस मामले में दोषी पाए गए थे और कोर्ट ने उन्हें सजा सुना दी थी। इसी के साथ धनंजय सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने का सपना फंस गया था।

इस केस में मिली है धनंजय सिंह को सजा

बता दें कि पिछले दिनों ही धनंजय सिंह को जौनपुर की एसपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी। धनंजय सिंह के सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को भी कोर्ट ने सजा सुनाई थी। ये पूरा मामला नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, धमकाने और आपराधिक साजिश को लेकर था। इसमें धनंजय सिंह और उनके करीबी संतोष विक्रम सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगी को 7-7 साल की सजा सुनाई थी।

इसी सजा के खिलाफ धनंजय सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जौनपुर कोर्ट के फैसले को धनंजय सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मगर अब इस केस की सुनवाई होली के बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मैनपुरी में जेठानी को चुनौती देंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? जानिए क्‍या बोलीं डिंपल यादव

 यह भी पढ़ेंः  पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सजा पर उनकी पत्नी श्रीकला की मार्मिक अपील, जानें- सोशल मीडिया पर क्या लिखा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed