ध्रुव राठी की बढ़ी मुश्किलें: दिल्ली की अदालत ने यूट्यूबर को भेजा समन
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : साकेत कोर्ट ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को भाजपा नेता सुरेश करमशी नखुआ द्वारा दायर मानहानि के मामले में समन जारी किया है। राठी पर आरोप है कि उनके द्वारा अपलोड किए वीडियो में सुरेश को ‘हिंसक और अपमानजनक’ ट्रोल कहा गया। ध्रुव राठी ने सात जुलाई 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर ‘माई रिप्लाई टू गोदी यूटयूबर्स। एल्विश यादव। ध्रुव राठी’ शीर्षक से वीडियो अपलोड किया था। आरोप है कि इसमें राठी ने विवादास्पद टिप्पणी की। जिला न्यायाधीश गुंजन गुप्ता की कोर्ट ने नखुआ की अंतरिम राहत के लिए याचिका पर राठी को नोटिस भी जारी किया।
छवि को खराब करने के आरोप
नखुआ की ओर से वकील राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा पेश हुए। राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर माई रिप्लाई टू गोडी यू ट्यूबर्स | एल्विश यादव | ध्रुव राठी शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। भाजपा की मुंबई इकाई के प्रवक्ता सुरेश करमशी नखुआ का आरोप है कि ध्रुव ने उन्हें ‘हिंसक और अपमानजनक’ ट्रोल कहा है। साथ ही कहा कि यह आरोप निराधार हैं और उनकी छवि को खराब करने के लिए लगाए गए हैं। भाजपा नेता ने कोर्ट में कहा कि विवादास्पद वीडियो ‘अत्यधिक भड़काऊ’ था। यह बहुत तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। वीडियो में सुरेश पर कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि वह ट्रोल गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। भाजपा नेता की ओर से अधिवक्ता राघव अवस्थी और मुकेश शर्मा पेश हुए। इस मामले में अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी।
कौन हैं ध्रुव राठी
ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ध्रुव राठी सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं। वह अक्सर अपनी इन्हीं वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। कुछ लोग उनपर एकतरफा वीडियो बनाने का भी आरोप लगाते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन