Jaunpur News: नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में समाजसेवी का धरना, कहा- किसानों की फसल हो रही चौपट
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने किसानों की हित के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। अन्ना की मांग है की शारदा सहायक खंड 39 में पानी 25 जुलाई सुबह तक शासन द्वारा नहीं छोड़ा गया।
यह नहर मुंगरा बादशाहपुर, गरियावं, सतहरिया, कुंवरपुर, मछली शहर, मीरगंज-भटहर, कटवार, बरसठी, आलमगंज, रामपुर, कसेरू तक जाती है। विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से अभी तक पानी नहीं आया, जिससे किसानों की धान रोपाई चौपट हो गई।
किसान आत्महत्या को मजबूर
किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। योगी सरकार में प्राथमिकता किसानों को दी गई है। लेकिन यह अधिकारी नहर में पानी नहीं देकर किसानों के वोट और मस्तिष्क को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। सरकार बदलने की भी कोशिश कर रहे हैं। बिजली भी नहीं आ रही है। जल स्तर नीचे हो गया है।
लापरवाह अधिकारियों के तबादले की मांग
ट्यूबवेल पानी नहीं उठा रहे हैं। अन्ना ने मांग की लापरवाह सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का तबादला किया जाए। तत्काल नहर में पानी छोड़ा जाए, जब तक नहर में पानी रामपुर थाना तक नहीं पहुंचता, तब तक अनशन जारी रहेगा ।
धान की रोपाई प्रभावित हो रही
उन्होंने कहा कि नहर में पानी नहीं आने से किसान मायूस बैठे हैं। जिससे धान की रोपाई करने में आ रही है दिक्कतों से किसान परेशान हो रहे हैं, वहीं धान की रोपाई भी प्रभावित हो रही है। बताया जाता है कि क्षेत्र के अधिकांश किसानों की खेती नहर के भरोसे है। बारिश की पानी से थोड़ा बहुत रोपाई की गई है।
धान की नर्सरी तैयार, पानी का इंतजार
किसानों ने धान की नर्सरी किसी तरह से तैयार कर लिए हैं। लेकिन धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। अब तो किसानों को चिंता सताने लगी है। उनका कहना है कि नहर से निकले दर्जनों माइनरों के द्वारा कई सौ एकड़ में धान की रोपाई की जाती है। नहर में पानी न आने से माइनर सूखे पड़े हैं और वहीं किसान भी अच्छी बरसात की आस लगाए बैठे हैं।