Rohtak Jobs: हरियाणा रोडवेज रोहतक में निकली बिना टेस्ट डायरेक्ट भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स

नरेंद्र सहारण, BNM News, रोहतक:  महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रोहतक की तरफ से अनेक (Haryana Roadways Rohtak Jobs) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि यह भर्तियां अपरेंटिस आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Haryana Roadways Rohtak Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन Online भेज सकता है। इस पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है। फिलहाल यह भर्ती अपरेंटिस आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख 28 दिसंबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 जनवरी 2024

आवेदन शुल्क
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है।

कुल पद
कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पोस्ट का नाम             पद
डीजल मैकेनिक         06
M.M.V.                    10
फिटर                        03
कारपेंटर                   01
प्लम्बर                       01
स्टेनो (Hindi)          01
स्टेनो (English)       01
शीट मेटल वर्कर       02
पेंटर                        01
इलेक्ट्रीशियन          09

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।
Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं के साथ ITI पास होनें चाहिए।

आवेदन कैसे करें
आधिकारिक अधिसूचना से अपनी पात्रता जांचें
अब https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ से झज्जर हरियाणा रोडवेज Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें
आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।

कार्य स्थल
चुने गए उम्मीदवारों को रोहतक (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

वेतन
उम्मीदवारों को निर्धारित प्रति माह 8,000/- रूपये वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
दस्तावेज सत्यापन
मेरिट लिस्ट
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में शहरी संपदाओं की संपत्तियों पर मिलेगी राहत, 31 दिसंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज में शत प्रतिशत छूट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed