जौनपुर में बकरीद की तैयारियों में जिला प्रशासन की सख्ती, शांतिपूर्ण त्योहार के लिए जारी की दिशानिर्देश

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में आगामी बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाए जाने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की खुले में कुर्बानी न करें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें।

नमाज के लिए निर्धारित स्थान पर ही नमाज अदा करें। नमाज स्थल के आस-पास बेतरतीब वाहन न खड़ा करें। साथ ही साथ अपशिष्ट पदार्थों को निर्धारित स्थल पर निस्तारित कराएं। एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। ईदगाह के पास की सड़क को ठीक करने के निर्देश दिया।

नगर पालिका द्वारा शहर के सुधार के लिए कदम

नगर पालिका द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 1533 जारी किया गया है, जिसमें नगर पालिका से सम्बन्धित शहर में साफ-सफाई, सीवर, पेयजल आदि से जुड़ी समस्याओं से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार को निर्देशित किया कि सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों पर जुर्माना लगाएं। जिन जगहों पर सड़क अतिक्रमण की समस्याएं अधिक हैं, वहां पर ट्रैफिक पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों को गाड़ियों को उचित जगह खड़े करने के लिए जागरूक करे।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी प्रकार की समस्या को तुरंत प्रशासन को सूचित करने के लिए कहा, ताकि समय रहते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, सीओ, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed