Diwali Celebration: उत्तर से दक्षिण तक…दिवाली पर रोशन हुआ पूरा देश, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः देशभर में आज दिवाली की धूम है और लोग पूरे हर्षोल्लास से दीपोत्सव मना रहे हैं। मंदिरों में लोग भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ है। उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश दिवाली से रोशन है। शाम को खुशियों के दीप रोशन हुए हैं। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने भी चेन्नई में दिवाली का उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने पटाखे भी फोड़े।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आज पूरा देश दिवाली मना रहा है। यह दिवाली हर किसी के लिए खास है क्योंकि सभी की उम्मीदें और सभी के सपने इस सरकार द्वारा पूरे किए जा रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के निर्माण का अभियान शुरू किया था। जब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है और मंदिर देश को समर्पित कर दिया गया है तो उसके बाद यह पहली दिवाली है। यही वजह है कि मैंने कहा कि इस बार की दिवाली सभी के लिए खास है।’
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Union Minister L Murugan celebrates #Diwali by bursting firecrackers. pic.twitter.com/BiCZQJe07h
— ANI (@ANI) October 31, 2024
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के हावड़ा में दक्षिणेश्वर में स्थित आद्यपीठ काली मंदिर में दिवाली उत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मां काली का आशीर्वाद लिया।
दिवाली पर रोशन हुई दिल्ली
दिवाली पर दिल्ली के कई इलाके रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे। साउथ एक्सटेंशन, खान मार्केट और लोदी रोड समेत तमाम इलाकों में दिवाली की धूम रही।
#WATCH | Several areas of Delhi illuminated in colourful lights on the occasion of #Diwali.
Visuals from South ex, Khan Market and Lodhi Road. pic.twitter.com/kJHmH3GAQb
— ANI (@ANI) October 31, 2024
श्रीनगर में मनाई जा रही दिवाली
श्रीनगर में लाल चौक पर दिवाली का जश्न मनाया गया। यहां पर लोगों ने जयश्री राम और दिवाली लिखकर दीप जलाए। शारदा पीठ के बाजार में रौनक नजर आ रही है।
#WATCH | J&K: #DiwaliCelebration underway at Lal Chowk in Srinagar. pic.twitter.com/VSlYFI4PQr
— ANI (@ANI) October 31, 2024
महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक दिवाली की धूम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ‘पूरा देश आज दिवाली मना रहा है और इस साल की दिवाली खास है। बेटियों, युवाओं और किसानों को इस साल कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है।’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और अन्य ने दिवाली के अवसर पर भोपाल में पार्टी कार्यालय में पूजा की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवाली के मौके पर पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर दीप जलाए। गुवाहाटी में भी दिवाली की धूम नजर आई। यहां पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतें सजी नजर आईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सामाजिक एकरुपता का मंत्र देते हुए जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों पर करारा प्रहार किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन