मथुरा में दरोगा की दबंगई, गोवर्धन में दर्शन करने आए हार्टपेशेंट, महिला और गर्भवती की यूपी पुलिस ने की पिटाई

मथुरा में दरोग की पिटाई के बाद घरने पर बैठा पीड़ित परिवार

मथुरा, BNM News: मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में उस समय हंगामा हो गया जब यहां एक दरोगा ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। दरोगा की इस करतूत को जब वहां से निकल रहे मीडिया कर्मी ने अपने मोबाइल में कैद करना चाहा तो दरोगा ने मीडिया कर्मी से भी अभद्रता कर डाली। दरोगा की अभद्रता और मारपीट की घटना का शिकार हुआ श्रद्धालु परिवार धरने पर बैठ गया और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगा।

गाड़ी बैरियर से आगे निकलने को लेकर हुआ विवाद

कोलकाता के श्रद्धालु ब्रज दर्शन के लिए आए थे। रविवार शाम को श्रद्धालु गाड़ी से बरसाना दर्शन कर गोवर्धन आ रहे थे। इसी दौरान डीग अड्डा पर लगे बैरियर से उनकी गाड़ी आगे निकल गई। यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने श्रद्धालुओं को बैरियर से आगे गाड़ी ले जाने पर भला बुरा कहा। इस पर श्रद्धालु और ट्रैफिक पुलिस कर्मी में कहा सुनी हो गई।

मौके पर पहुंचे दरोगा ने दी गाली

बैरियर पर हो रहे विवाद की जानकारी मिलने पर थाना गोवर्धन में तैनात दरोगा राजकुमार मौके पर पहुंच गए। और बिना बातचीत किए श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसका जब पुरुष श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो दरोगा राजकुमार ने आपा खोते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने दरोगा के साथ खींचतान कर दी। इससे दरोगा की वर्दी फट गई।

दरोगा राजकुमार द्वारा की गई बदतमीजी और मारपीट से आहत हुआ परिवार डीग अड्डा पर ही धरना पर बैठ गया

श्रद्धालु परिवार बैठा धरना पर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी राजेश पांडेय कोलकाता से अपने परिवार सहित ब्रज दर्शन के लिए लिए आए थे। दरोगा के बदतमीजी और मारपीट से आहत हुआ परिवार धरने पर बैठ गया। श्रद्धालु परिवार द्वारा बीच सड़क पर धरना देने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा भी पहुंचे और राजेश पांडे जी को समझाने लगे।राजेश पांडे की बेटी प्राची ने कहा, “उनके पिता हार्ट के मरीज हैं। इसके बावजूद भी दरोगा ने पहले गाली दी और फिर मारपीट की। क्या यूपी में पुलिस इसी तरह का व्यवहार करती है।”

दरोगा राजकुमार ने आपा खोते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद महिला श्रद्धालुओं ने दरोगा के साथ खींचतान कर दी जिसकी वजह से दरोगा की वर्दी फट गई

पत्रकार ने बनाया वीडियो तो छीना मोबाइल

श्रद्धालु परिवार के साथ दरोगा की अभद्रता का वहां मौजूद एक टीवी चैनल का पत्रकार वीडियो बनाने लगा। लेकिन दरोगा राजकुमार को यह भी नागवार गुजरा और उसने पत्रकार पर तमाचा मारते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं दरोगा ने मोबाइल में से वीडियो भी डिलीट कर दिया। दरोगा राजकुमार ने पत्रकार को तमाचा मारते हुए मोबाइल छीन लिया और बनाए गए वीडियो को भी डिलीट कर दिया।

एसपी देहात ने कहा मामले की कर रहे जांच

श्रद्धालु परिवार और पत्रकार के साथ दरोगा द्वारा की गई बदसलूकी और मारपीट का मामला जब तूल पकड़ने लगा तो एसपी देहात त्रिगुन विशेन गोवर्धन पहुंच गए। यहां एसपी देहात ने श्रद्धालु परिवार को आश्वस्त किया कि मामले में आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं पत्रकारों के आक्रोश को शांत करते हुए पीड़ित पत्रकार से लिखित तहरीर लेकर मामले की जांच करने की बात कही।

यह भी पढ़ेंः CM योगी की चेतावनी- युवाओं के साथ ‘पाप’ करने वाले न घर के रहेंगे न घाट के

यह भी पढ़ेंः जौनपुर के समाधगंज में बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 6 की मौत, चश्मदीद बोला-हाईवे पर चढ़ते ही हुआ हादसा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed