Jaunpur News: डा.कौस्तुभ होंगे जौनपुर के नए पुलिस कप्तान, डा.अजयपाल शर्मा का स्थानांतरण भेजे गए प्रयागराज

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः शासन स्तर से कुछ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसी में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डा.अजयपाल शर्मा का भी स्थानांतरण कर दिया गया, वह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए गए हैं। इनकी जगह पर अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ को जिले का नया कप्तान बनाया गया है।

 डा.कौस्तुभ मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। यह 2015 बैच के आईपीएस कैडर के अधिकारी हैं। इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। डा.अजय पाल ने जिले में 22 महीने 20 दिन सेवा दी। इस दौरान वह अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जाने पहचाने गए। इनके नेतृत्व में 100 से अधिक मुठभेड़ हुई, जिसमें 109 बदमाश घायल हुए तो चार ढेर हुए।

पूर्वांचल में सबसे ज्यादा मुठभेड़ का रिकार्ड में दो सालों में उनके नाम ही रहा है। उनके नेतृत्व में लोकसभा 2024 का चुनाव भी सकुशल संपन्न हुआ। इनके नाम पर अपराधियों में भय का वातारण रहा। यह अपराध को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते रहे। डा.कौस्तुभ के आने के जिले को लगातार चिकित्सा क्षेत्र के दूसरे कप्तान मिल रहे हैं। डा.अजयपाल शर्मा मास्टर ऑफ डेंटिस्ट रहे तो डा.कौस्तुभ एमबीबीएस हैं।

डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल रहा प्रभावी

डॉ. अजय पाल शर्मा का कार्यकाल जिले में अपराध नियंत्रण के लिहाज से प्रभावी माना गया। उन्होंने बड़ी संख्या में पशु तस्करों, लुटेरों और शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा। उनके कार्यकाल में पुलिस ने कई मुठभेड़ों में अपराधियों को घायल किया और उन्हें जेल तक पहुंचाया। पुलिस की सक्रियता का असर जिले की कानून व्यवस्था में साफ देखा गया।

हालांकि, इस दौरान कई सनसनीखेज आपराधिक वारदातें भी हुईं, जिनमें से अधिकांश का पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया।

नए एसपी के सामने चुनौतियां

नए एसपी डॉ. कौस्तुभ के सामने जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और सर्दियों में बढ़ने वाली चोरी, लूट और छिनैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की चुनौती होगी। उन्हें रात के समय शहर से लेकर दूरदराज के इलाकों में पुलिस गश्त को सख्त और सघन बनाना होगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा एनकाउंटर, खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकवादी ढेर; एके-47 बरामद

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed