प्रवीण तोगड़िया बोले- राममंदिर हिंदू समाज के गौरव का क्षण, कल्याण सिंह, बाला साहेब ठाकरे सहित सात को मिले भारत रत्न

लखनऊ, BNM News : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि राममंदिर हिंदू समाज के लिए गौरव व आनंद का क्षण है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और 1990-92 में आठ लाख से अधिक कारसेवकों के संघर्ष के बाद मंदिर बन रहा है। उस दिन सभी दीपावली मनाएं। ट्रांसपोर्ट नगर के डा बीआर अंबेडकर आइटीआइ परिसर में पत्रकारों से कहा कि राममंदिर के महानायकों गोरक्ष पीठाधीश्वर रहे महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र परमहंस, अशोक सिंघल, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, बाला साहेब ठाकरे, विष्णु हरि डालमिया और आचार्य धर्मेन्द्र का शरीर मंदिर बनने से पहले शांत हो गया। उन सबको 26 जनवरी को भारत रत्न सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर आंदोलन में जिनको वीरगति प्राप्त हुई, उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित करके धन्यवाद ज्ञापन किया जाए।

पार्टी से ऊपर उठकर रामभक्त होने का परिचय दें

तोगड़िया ने कहा कि 1990 में आठ करोड़ हिंदुओं से सवा रुपये लेकर राजस्थान के पिंडलड़ा व अयोध्या के कारसेवक पुरम में जिन पत्थरों को तराशने का काम चल रहा था, उन्हीं का उपयोग मंदिर में होना खुशी की बात है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण कांग्रेस के ठुकराने पर कहा कि कांग्रेस को रामसेवक व रामभक्त होने का परिचय देना चाहिए था इससे राजनीति पीछे छूट जाती। सभी राम की संतान हैं और सबको मंदिर के आयोजन में शामिल होना चाहिए।

हिंदुओं ने अपने अपमान का बदला लिया

 

शंकराचार्यों के बयानों पर डा तोगड़िया ने कहा कि उनमें इतनी योग्यता नहीं कि शंकराचार्यों पर कुछ बोलें। सनातनी हिन्दुओं को किसी विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है, ये तो खुशी मनाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से वाराणसी होते हुए अयोध्या तक धन्यवाद यात्रा निकाल रहे हैं, जो 31 जनवरी तक चलेगी। हिंदुओं ने अपने अपमान का बदला लिया और सभी को मुंह तोड़ उत्तर दिया है। यहां पर महानगर अध्यक्ष गौरव द्विवेदी आदि मौजूद थे।

You may have missed