Driver Strike: हड़ताल से पेट्रोल-डीजल का संकट हुआ तो राज्य सरकारों ने कसी कमर

नई दिल्ली, BNM News। हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में वाहन चालकों की ओर से मंगलवार को की गई हड़ताल से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, बिहार और झारखंड सहित कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। इस बीच मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व पंजाब सहित कुछ राज्यों ने स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली थी। कुछ जगह स्थितियां शाम होते-होते सामान्य भी हो गईं। उधर, सब्जियों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से जमाखोरी शुरू हो गई, जिससे इनकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। कुछ जगह प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अख्तियार कर पुलिस पर पथराव किया।

मध्य प्रदेश में पपों पर रही कतार

 

मध्य प्रदेश में कुछेक पंपों को छोड़कर डीजल-पेट्रोल की उपलब्धता हो गई थी, फिर भी लोग पंपों पर कतार में देखे गए। ऐसे में यह मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि यह मामला व्यापक जनहित से जुड़ा है। इसमें पर्याप्त गंभीरता बरती जाए। जनता को राहत देने के तत्काल इंतजाम हों। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सभी कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि पेट्रोल-डीजल सहित आवश्यक सामग्रियों के परिवहन में कोई बाधा न आने पाए।

पुलिस के पहरे में भिजवाए गए ट्रक

 

हिमाचल प्रदेश के ऊना व नालागढ़ स्थित टर्मिनल से विभिन्न भागों के लिए पेट्रोल, डीजल व गैस के टैंकर पुलिस के पहरे में भिजवाए गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्थिति पर सरकार की नजर है और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे।

कई जिलों में शुरू हुई पंपों पर सप्लाई

 

पंजाब में कुछ जगह पेट्रोल-डीजल का संकट था, मगर जालंधर, लुधियाना, अमृतसर व संगरूर सहित कुछ जिलों में पंपों को सप्लाई शुरू हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन का कहना था कि पेट्रोलियम पदार्थों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हड़ताली चालकों से बातचीत की, जिससे लखनऊ, मुरादाबाद समेत कुछ शहरों में रोडवेज की कुछ बसों का संचालन शुरू हो गया था।

बिहार व राजस्थान में पुलिस पर पथराव

 

राजस्थान में अजमेर जिले के बांदनवाड़ा में ट्रकों व निजी बसों का जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया, जिससे थानाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट लग गई। अजमेर जिले के ही केकड़ी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया। यहां एक होटल में भी तोड़फोड़ की गई है। बिहार में बस, ट्रक, टैंकर एवं टेंपो के चालक भी मंगलवार को हड़ताल में शामिल हुए। भभुआ-मोहनिया पथ पर जाम हटाने गई पुलिस पर प्रदर्शन कर रहे चालकों ने पथराव कर दिया। मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हाजीपुर में अंजानपीर चौराहे पर निजी वाहन रोकने पर एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर इंसास राइफल तान दी। हरियाणा के यमुनानगर में हड़तालियों ने रोडवेज बस का शीशा तोड़ दिया। झज्जर, यमुनानगर सहित कई जिलों में रोड जाम कर दिया।

बिहार में शव लेकर जा रही एंबुलेंस को हड़ताली चालकों ने लौटाया

 

बिहार में निजी एंबुलेंस से मंगलवार की सुबह शव लेकर सुपौल के लिए चले स्वजन को लौटकर दरभंगा मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल (डीएमसीएच) आना पड़ा। दरअसल, सुपौल जिले के बसबिठ्ठी निवासी छोटकन मुखिया का पुत्र मिथुन मुखिया मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे 20 दिसंबर को सुपौल सदर अस्पताल से डीएमसीएच लाया गया। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई। कागजी प्रक्रिया के बाद साथ आए बड़े भाई तबेश्वर मुखिया और मां शाति देवी निजी एंबुलेंस से शव को लेकर गांव के लिए रवाना हुए। दिल्ली मोड़ के पास पहुंचने पर वहां हंगामा कर रहे हड़ताली चालकों ने एंबुलेंस को आगे नहीं बढ़ने दिया।

 

You may have missed