शिक्षक दिवस पर ओम बिरला ने हंसराज कॉलेज के डॉ. विजय कुमार मिश्र समेत कई शिक्षकों को किया सम्मानित

डॉ. विजय कुमार मिश्र को सम्मानित करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सांसद नवीन जिंदल।

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : DU News समाज की दशा और दिशा शिक्षक ही तय करते हैं। शिक्षक दिवस शिक्षकों के त्याग और समर्पण का प्रतीक है। एक शिक्षक निःस्वार्थ भाव से अपने शिष्य को दीक्षित करता है और ये चाहता है कि उसका शिष्य दुनिया का सबसे बड़ा आदमी बने। देश के हर नौजवान को शिक्षित होना ही चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि देश में कोई भी अशिक्षित न हो। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कही। वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर द्वितीय महर्षि दयानंद स्मृति व्याख्यान माला के आयोजन के दौरान भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु की महत्ता विषय पर बोल रहे थे।

कई शिक्षक हुए सम्मानित

उन्होंने कहा, जब समाज रूढ़िवादिता की जड़ों में जकड़ा हुआ था और यहां तक कि महिला शिक्षा के लिए अपने ही समाज से लड़ना पड़ रहा था ऐसे समय में इन महापुरुषों ने समाज को दिशा दी। महर्षि दयानंद ने वेदों को आधार बनाकर समाज परिवर्तन की मुहिम शुरू की। कार्यक्रम में हंसराज कालेज के डॉ. विजय कुमार मिश्र समेत चयनित शिक्षकों को महात्मा हंसराज शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय का सर्वश्रेष्ठ सम्मान महात्मा हंसराज रत्न सम्मान कालेज प्राचार्य प्रो. रमा ने लोकसभा अध्यक्ष को प्रदान किया।

प्रो. रमा शर्मा की पुस्तक का विमोचन

इस दौरान प्रो. रमा शर्मा द्वारा लिखित और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा महात्मा हंसराज पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रभांशु ओझा और डा. शैलू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और हंसराज कालेज के एल्युमनाई नवीन जिंदल ने कॉलेज की शूटिंग रेंज के नवीनीकरण के लिए 11 लाख की निधि देने की घोषणा की। कार्यक्रम अध्यक्ष और हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डा. शिवरमण गौड़ और दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन आफ कालेजेज प्रो. बलराम पाणी ने भी सभा को संबोधित किया।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed