भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट: दुष्यंत चौटाला

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट के हाथों में हैं। उन्होंने सीए स्टूडेंटों का आह्वान करते हुए कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने तथा टैक्स सिस्टम में और ज्यादा पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित उमंग-2024 (यूथ फेस्टिवल फॉर सीए स्टुडेंट) को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

सीए उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी देशों की पंक्ति में भारत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मुख्यत: देश के आर्थिक क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। सभी प्रकार के टैक्सों को खत्म करके केंद्रीय जीएसटी सिस्टम बनाया गया है, जिसकी पूरी रूपरेखा सीए द्वारा तैयार की गई। आज के समय हरियाणा का जीएसटी संग्रहण भारत के अग्रणी राज्यों में हैं। भारत पूरी दुनिया में मेडिकल हब व डॉक्टरों के बाद सीए उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी देशों की पंक्ति में है। अमेरिका जैसे देश भी टेल्ली जैसे सॉफ्टवेयरों के कार्यों के लिए भारतीय सीए पर निर्भर रहते हैं। सीए की आने वाली पीढ़ियों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed