Land For Job Scam: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी ने फिर दिया समन, 29-30 जनवरी को बुलाया
पटना, BNM News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर, आरजेडी चीफ लालू यादव (Lalu Prasad Yadav)और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 29 और 30 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। समन उन्हें व्यक्तिगत रूप से उनके बिहार स्थित आवास पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारी शुक्रवार को लालू आवास पहुंचे और राबड़ी आवास में जाकर समन दिया है। ईडी की टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी। लालू यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एक बड़े घटनाक्रम में प्रवर्त्तन निदेशालय ने लालू परिवार को नोटिस दिया है।
बता दें कि फरवरी में ही बिहार में बजट सत्र भी चलने वाला है, जो कि 5 से 29 फरवरी तक चलेगा। इसी महीने 9 जनवरी को सामने आया था कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पहला आरोप पत्र दायर कर दिया है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम भी इसमें शामिल हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के एक कथित करीबी सहयोगी अमित कत्याल, कुछ अन्य व्यक्तियों और कंपनियों का नाम भी चार्जशीट में दिया गया है।
क्या है लैंड फाॅर जाॅब स्कैम ?
कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव यूपीए.1 सरकार में रेल मंत्री थे। यह आरोप है कि 2004 से 2009 तक, भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दी थी। ईडी ने अदालत को बताया कि उसने मामले में 4,751 पेज का चार्जशीट दायर किया है। मामले में जांच जारी है और ईडी द्वारा जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने की संभावना है।