ED Raid: पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर 84 घंटे से ईडी का डेरा, फार्म हाउस से मिले हथियार और भारी भरकम रकम

नरेंद्र सहारण, यमुनानगर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रविवार को भी इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के आवास पर 84 घंटे से जमी है। आवास के आसपास भी सन्नाटा पसरा रहा। लगातार चल रही जांच से अब समर्थकों की बैचेनी बढ़ने लगी है। सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेता भी जानकारी जुटा रहे हैं। ईडी की टीम पूर्व विधायक की प्रापर्टी और बैंक संबंधी डिटेल गहनता से खंगाल रही है। कुछ दस्तावेज विदेश में प्रापर्टी से संबंधित भी मिले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है।

294 गोलियां व विदेशी हथियार मिले

 

पूर्व विधायक के कलेसर स्थित फार्म हाउस से मिले हथियारों के मामले में पुलिस भी जांच शुरू करेगी। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश वर्मा की शिकायत पर पूर्व विधायक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है। उनके फार्म हाउस से 294 कारतूस और विदेशी हथियार मिले थे। प्रताप नगर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि इन हथियारों के लाइसेंस से संबंधित सोमवार को डीसी कार्यालय से रिपोर्ट ली जाएगी।

 

4 जनवरी से चल रही जांच

 

ईडी की टीम ने 4 जनवरी को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रराज उर्फ बब्बल और गुरबाज सिंह के यहां एक साथ छापेमारी की थी। इसमें पांच करोड़ रुपये, तीन किलो सोना, विदेशी हथियार और विदेशी शराब मिली थी। अन्य सभी जगह से टीम जा चुकी है। पूर्व विधायक के घर पर जांच चल रही है।

समर्थक होने लगे चिंतित

 

4 दिन से चल रही ईडी की जांच से दिलबाग सिंह के समर्थक चिंतिंत दिखाई देने लगे हैं। कई समर्थकों ने बताया कि चार दिन से उनका पूर्व विधायक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतनी लंबी जांच चलने से उनकी चिंताएं बढ़ रही हैं। वह इसे राजनीतिक कारणों से जोड़कर देख रहे हैं। ईडी की छापेमारी अवैध खनन और मनी लाड्रिंग को लेकर है। जिले में कई मामले फर्जी ई रवाना के जरिए अवैध खनन के दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही अवैध खनन को लेकर अक्सर मामले सामने आते रहते हैं। इसी कारण यह छापेमारी हुई है। खनन में पूर्व विधायक का हमेशा से दबदबा रहा है।

 

 

You may have missed