ED Summon: ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछा, किस दिन, समय और स्थान पर आकर करें पूछताछ, नहीं तो…
रांची, BNM News। ED Summon: प्रवर्तन निदेशालय (ED) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन देकर 6 बार बुला चुकी है। इस बार ईडी ने जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कड़ा पत्र लिखकर एक और नोटिस जारी किया है। इस पत्र में सीएम को बुलाए जाने का कारण बताया गया है। साथ ही कहा गया कि 2 दिनों में आप यह बताएं कि अधिकारी आपसे एक सप्ताह के भीतर किस दिन, समय और स्थान पर आकर पूछताछ करें। ईडी ने यह भी लिखा है कि आप बार-बार समन की अवहेलना कर रहे हैं और जान-बूझकर जांच से बच रहे हैं। चेतावनी दी है कि समन की अगर जान-बूझकर अवहेलना की जाती है तो ईडी के पास इस संबंध में पीएमएलए एक्ट के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है। ईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि एजेंसी का कोई भी समन दुर्भावनापूर्ण या राजनीति से प्रेरित नहीं है।
छापेमारी में मिले दस्तावेज का दिया हवाला
ईडी ने नोटिस में यह भी लिखा है कि जमीन घोटाला मामले में रांची के बड़गाई अंचल के गिरफ्तार अंचल उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से छापेमारी के दौरान जमीन के कई अहम दस्तावेज मिले थे। ईडी ने पत्र में कहा है कि इसी मामले में आपसे पूछताछ करने के लिए समन भेजा गया है। ईडी ने नोटिस में यह भी लिखा है कि आपके कब्जे में जो संपत्ति है, उसके संबंध में विवरण प्राप्त करना है। इस मामले में पूछताछ आवश्यक है, क्योंकि इसमें जो ईसीआइआर दर्ज की गई है, वह सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ के संबंध में है।
कोर्ट की ली थी अदालत की शरण
बता दें कि इस मामले में ईडी हेमंत को 6 बार समन भेज चुकी है। पूर्व में भेजे गए छह समन में प्रत्येक का हेमंत ने जवाब दिया था, लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए। इस बीच उन्होंने ईडी के अधिकार को चुनौती देते हुए पहले सुप्रीम कोर्ट में और बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने समन को दुर्भावना से प्रेरित बताया था। साथ ही कहा था कि ईडी को उनसे पूछताछ का अधिकार नहीं है। हालांकि झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि ईडी को पूछताछ का अधिकार है। इसके बाद भी ईडी हेमंत को समन-दर-समन भेजती रही, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। 12 दिसंबर
को ईडी को लिखे पत्र में हेमंत ने ईडी से यह जानकारी मांगी थी कि उनसे क्या जानना चाहती है, इस बार ईडी ने कारण भी स्पष्ट किया है।