Elvish Yadav: पार्टी में करता था सांपों के जहर की सप्लाई, 1200 पेज की चार्जशीट में कई चौंकाने वाले आरोप
नोएडा, BNM News : रेव पार्टी करने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यूटयूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत आठ आरोपितों के खिलाफ नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 1200 पन्नों का आरोप पत्र शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल कर दिया। इसमें 24 गवाहों के बयान दर्ज हैं। एल्विश और आरोपितों के संबंध होने के भी साक्ष्य हैं।
तीन नवंबर 2023 को वन विभाग की टीम ने नोएडा में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को पकड़ा था। इनके पास से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुहा, एक घोड़ा पछाड़ सांप भी बरामद हुआ था। इस मामले में सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) के गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) ने एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। गत 17 मार्च को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद दो आरोपितों ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया था। एल्विश फिलहाल जमानत पर है।
डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्र का कहना है कि सर्पविष तस्करी प्रकरण (Snake Venom Smuggling Case) में एल्विश यादव समेत आठ आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। आरोप पत्र में मुंबई स्थित डिपार्टमेंट आफ फारेंसिक मेडिसिन टाक्सिकोलाजी के विशेषज्ञ की सलाह भी शामिल की गई है। कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल सांपों की रिपोर्ट भी शामिल है। मुकदमा दर्ज कराने वाली संस्था के पदाधिकारी का आडियो भी आरोप पत्र में शामिल किया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन