लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आप ने कहा- मुख्यमंत्री बने रहेंगे
नई दिल्ली, BNM News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल स्वतंत्र भारत के इतिहास में गिरफ्तार होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए हैं। इससे पहले ईडी की टीम उनके घर पहुंची थी और उनसे पूछताछ की थी।
मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी की साजिश है। आप का कहना है कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। आप कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कल पीएमएलए कोर्ट में होगी केजरीवाल की पेशी
ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को घर से लेकर अपने ऑफिस की तरफ निकल चुकी है। इसके बाद उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। राम मनोहर लोहिया की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी। ईडी के ऑफिस के बाहर सीआरपीएफ का भारी बल भी तैनात किया गया है। शुक्रवार (22 मार्च) को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल से उनके घर में पूछताछ की थी जिसमें उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी असंवैधानिक है। लोकसभा चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी एक साजिश है।
ईडी ने जज को दिखाए थे केजरीवाल के खिलाफ सबूत
इससे पहले, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। टीम ने ई-फाइलिंग के जरिए सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ अर्जी लगाई थी। वहीं, आज गुरुवार (21 मार्च) दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने जज को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सबूत दिखाए थे और कहा था कि अगर ईडी चाहती तो अरविंद केजरीवाल को कभी भी गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन