ईडी का वारंट, क्या अरविंद केजरीवाल को लग सकता है गिरफ्तारी का करंट? दिल्ली सीएम के घर पहुंची टीम

अरविंद केजरीवाल पर गिरफ्तारी की तलवार

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली, BNM News: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर 10वां समन लेकर पहुंची है. कई घंटों से उनके घर के अंदर ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। अरविंद केजरीवाल से ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर पूछताछ कर रहे हैं। बीआरएस एमएलसी और केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं उनको लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। वहीं, अपनी गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ई-फाइलिंग के जरिए कोर्ट में याचिका डाली है।

वहीं, इस समय ईडी की दूसरी टीम भी केजरीवाल के घर पहुंची है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों के जवाब ठीक तरह से नहीं दे पा रहे हैं। ईडी उन्हें हिरासत में ले सकती है। अरविंद केजरीवाल के गैजेट्स का इलेक्ट्रॉनिक डाटा भी एकत्रित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी शामिल हैं।

सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने आरोप लगाया है कि ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले ईडी ने कहा था कि सिर्फ समन देने के लिए आए हैं लेकिन ऐसा नहीं है। जिस तरह से ईडी की कार्रवाई हो रही है उससे लग रहा है कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका इस बात से भी लगाई जा रही है कि उनके घर पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई है और भारी पुलिस बल भी तैनात है।

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में आज गुरुवार (21 मार्च) को उनकी गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की गई थी. कोर्ट में ईडी ने जज को सबूत भी दिखाए, जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: केजरीवाल को फिर नोटिस देने उनके घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायक खरीदने के आरोपों की होगी जांच

You may have missed