बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल, इटावा में 12 घंटे में दूसरी घटना

इटावा, BNM News: उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया। यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए। यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रभावित हुए 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रेन

के एस 6 कोच में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा के पास दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच के बाथरूम में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। 19 यात्रियों को झुलस जाने व धुआं भरने से परेशानी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार को तड़के करीब तीन बजे के आसपास की है। किसी यात्री ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट जलती हुई फेंक दी, इससे ही आग लग गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया। फायर ब्रिगेड ने आग को थोड़ी देर में बुझा लिया था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। । इटावा स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और करीब सवा छह बजे रवाना किया गया।

अस्पताल में भर्ती यात्री

-मुन्नाराम पुत्र मोतीलाल निवासी नया माल चैनपुर थाना सिसोद जिला सीवान बिहार
-दीपक निवासी चैनपुर सीवान बिहार
-मोहित कुमार चैनपुर सीवान बिहार
-गोविंद कुमार पुत्र बेटा राम राय ₹ निवासी मंगवा सिम्मी बगिया थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार
-राहुल कुमार पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी थाना मुनोड़ा अलवर राजस्थान
-गुलशन कुमार पुत्र बृजेंद्र दास थाना सौर बाजार सहरसा बिहार
-संदीप पुत्र डा. धूपनाथ निवासी थाना कचनार जिला सीवान बिहार
-मनोज कुमार ठाकुर पुत्र चंद्र कुमार ठाकुर निवासी अजयकपरा सीवान बिहार
-दुष्यंत कुमार पुत्र गजेंद्र निवासी अजयकपरा सीवान बिहार
-धनपति पुत्री अच्छे लाल निवासी गोपालगंज बिहार
-अच्छे लाल पुत्र रतन लाल महंतो निवासी किटमा गोपालगंज बिहार
-अशरुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निवासी गिथा मधेपुरा बिहार
-सरिता देवी पत्नी जगन्नाथराम निवासी आगौरघाट समस्तीपुर बिहार
–छोटू कुमार पुत्र चौधरी मेहतोष निवासी मधुबनी बिहार
-विवेक पुत्र गौतम गिरि निवासी बहरिया जिला सीवान बिहार
-सच्चिदानंद प्रसाद निवासी सीवान बिहार
श्वेता कुमारी पुत्री भोला ठाकुर, बेरियापुर मुजफ्फरपुर बिहार
-लक्ष्मी पुत्री अशोक, उत्तर प्रदेश
अशोक, गोंडा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed