Fact Check: धनंजय सिंह की पत्‍नी श्रीकला रेड्डी और वरुण गांधी को अखिलेश ने दिया टिकट? सच्‍चाई जानिए

जौनपुर, BNM News: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर सपा का एक फर्जी लेटर वायरल हो रहा है। इस लिस्‍ट में तीन उम्‍मीदवारों को टिकट देने की बात दर्ज है। ठेकेदार के अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्‍नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर लोकसभा से टिकट देने का दावा किया गया है। इसके अलावा मछलीशहर से रागिनी सोनकर और पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी का नाम लिस्‍ट में दर्ज है। फर्जी लेटर वायरल होते ही सपा के आधिकारिक X अकाउंट से स्‍पष्‍टीकरण जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है- ‘कृपया सावधान रहें। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं।’

धनंजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात

गौरतलब है कि जेल जाने से कुछ दिन पहले ही लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में धनंजय सिंह की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। इसका वीडियो भी काफी चर्चित रहा था। वीडियो में नजर आया था कि कैसे धनंजय सिंह अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर कान में कुछ कह रहे थे। धनंजय सिंह की बात सुनकर अखिलेश मुस्‍कुराते हुए नजर आए थे। तभी से चर्चा चल रही कि धनंजय सिंह को सपा अपना उम्‍मीदवार बना सकती है पर उनके जेल जाने से इन चर्चाओं पर विराम लग गया। अब धनंजय सिंह की पत्‍नी श्रीकला रेड्डी के नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं। वह फिलहाल जौनपुर में जिला पंचायत अध्‍यक्ष हैं।

पीलीभीत से बीजेपी काट सकती है वरुण गांधी का पत्‍ता

आपको बता दें कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का इस बार पत्‍ता कटने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से वरुण बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं, इसलिए इस बार उनका टिकट कट सकता है। ऐसी भी चर्चा है कि कांग्रेस वरुण गांधी को अमेठी से टिकट दे सकती है। इसी तरह उनकी मां मेनका गांधी का भी टिकट कटने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि ज्‍यादा उम्र होने की वजह से बीजेपी सुल्‍तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी की जगह राजेश्‍वर सिंह को टिकट थमा सकती है। राजेश्‍वर सिंह फिलहाल लखनऊ के सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक हैं।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed