Faridabad Crime: एक चूक पड़ गई भारी, नौकर ने की मालिक की हत्या, आखिर में ऐसे पकड़ा गया
नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद : Faridabad Crime: नौकर का रखते समय उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड कालोनी में हुआ, जहां अधेड़ और बीमार व्यक्ति की देखभाल के लिए रखे गए नौकर ने मालिक की गला दबाकर हत्या कर दी। मालिक की हत्या करते समय नौकर ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली थी। वह इसी वजह से वह पकड़ा गया। सूरजकुंड थाना पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव का रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि उसने पूर्व में भी वारदात की होगी। मकान मालिक ने नौकर रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराई थी।
अकेले रहते थे बुजुर्ग
सूरजकुंड थाने में बी-4/3 बसंत विहार नई दिल्ली में रहने वाले सरबजीत सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उनका 57 वर्षीय छोटा भाई गुरप्रीत सिंह अविवाहित था। वह ग्रीनफील्ड कालोनी में एक फ्लैट में रहता था। पहले एक्सपोर्ट का काम करता था, लेकिन 10 साल से कुछ नहीं कर रहे थे। हृदय रोग, मधुमेह और अनिंद्रा से परेशान थे। बीमार होने से वह घर का काम भी नहीं कर पाते थे। इसलिए करीब तीन महीने पहले उसकी देखभाल के लिए दयाल नगर निवासी श्यामजी रखा था।
कार बेचकर मिले पैसों पर थी नजर
बीमार होने के कारण गुरप्रीत अपनी कार नहीं चला पाते थे, इसलिए उन्होंने कुछ दिन पहले कार बेची थी। उसके डेढ़ लाख रुपये मिले थे, जो घर में रखे हुए थे। श्यामजी की नजर इन पैसों पर थी। उसे लालच आ गया। इसलिए उसने गुरप्रीत की हत्या की साजिश रची। ऐसे में रात के समय सो रहे गुरप्रीत का गला दबा कर हत्या कर दी। इस दौरान उसने वीडियो भी बना ली। जब गुरप्रीत ने दम तोड़ दिया तो वह कमरे में जाकर सो गया। सुबह 11 बजे उसने पड़ोसी राजीव को बताया कि साहब आज उठ नहीं रहे हैं। राजीव ने इसकी सूचना गुरप्रीत के भाई सरबजीत को दी। इस दौरान गुरप्रीत को अस्पताल लेकर चले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बार-बार बज रहा था फोन, इसलिए हुआ शक
इसके बाद परिजन गुरप्रीत के शव को वापस ग्रीनफील्ड कॉलोनी लेकर आए। इस दौरान उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी। इस दौरान घरेलू सहायक श्यामजी के पास किसी का बार-बार फोन आ रहा था। वह नजर बचाकर किसी से बात कर रहा था। अधिक फोन आने पर परिजनों को शक हो गया। जब उन्होंने नौकर का फोन मांगा गया तो उसके हाथ कांपने लगे। उसके बाद उसका फोन चेक किया तो उसमे एक वीडियो मिली जिसमें वह गुरप्रीत की गला दबाकर हत्या करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने एक नहीं, बल्कि 12 वीडियो बनाई थी। लेकिन बाकी सभी डिलीट कर दी थी। एक फोन की मेमोरी में सेव हो गई थी, जिससे वह पकड़ा गया। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या का कारण बता दिया। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
किसी और के भी हत्या में शामिल होने की आशंका
वीडियो में पीछे से आवाज आ रही थी कि जिसमें कोई गाली देते हुए कह रहा है कि अभी मरा नहीं है, गला और तेजी से दबा। ऐेसे में आशंका जताई जा रही है कि मामले में और कोई भी उसका साथी शामिल हो सकता है। श्यामजी ने अपनी एक वीडियो भी बनाकर किसी को भेजी हुई है। उसमें वह यह कह रहा है कि ऐसे कई कांड उसने किए हुए हैं। दरअसल, वह किसी को दिखाना चाहता था कि उसने इतने बड़े-बड़े कांड किए हुए हैं और पकड़ा भी नहीं गया है। उसके सनकी होने की भी पुलिस आशंका जाहिर कर रही है। पुलिस को आशंका है कि उसने पूर्व में आपराधिक वारदात की हुई होगी। आरोपी श्यामजी ने पैसे व लैपटाप कहीं छुपा दिए थे, इसलिए मौके पर नहीं मिले। ग्रीनफील्ड कालोनी पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि आरोपी से पैसे व लैपटाप बरामद किया जाएगा। यह पता किया जा रहा है कि इस मामले में उसका कोई और साथी तो नहीं था।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन