Faridabad News: भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए क्षत्रिय समाज के साथ अनदेखी का आरोप

सूरजपाल अम्मू।

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Faridabad News: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल सिंह अम्मू ने गुरुवार को पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा है। इस्तीफे की कापी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को की है। उन्होंने पत्र में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर क्षत्रिय समाज के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी पर राजनीतिक एवं सामाजिक विरोधी विचारधारा को अपनाने का आरोप लगाया है।

क्षत्रिय युवाओं के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं लिए गए

 

उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों से भाजपा द्वारा ऐसा चल रहा है। महारानी पद्मावत फिल्म के समय फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा क्षत्रिय समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया गया। उस समय क्षत्रिय समाज के लोग समाज के मान सम्मान को बचाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर आंदोलन करने उतरे थे। उस दौरान आंदोलन करने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर किए गए। हजारों नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने वाली कार्रवाई भाजपा शासित प्रदेशों में की गई। आलम यह है कि आज तक युवा उन झूठे मुकदमों को झेल रहे हैं। बार-बार मनुहार के बाद भी सरकार द्वारा मुकदमे वापस नहीं लिए गए।

क्षत्रिय समाज की माता बहनों पर लज्जाजनक टिप्पणी

वर्तमान में गुजरात में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा क्षत्रिय समाज की माता बहनों के चरित्र पर लज्जाजनक टिप्पणी की गई। ऐसे व्यक्ति को भाजपा ने लोकसभा चुनाव में टिकट का इनाम देकर क्षत्रिय समाज को अपमानित करने का काम किया। अम्मू ने कहा है कि उन्होंने 35 वर्षों तक भाजपा में रहते हुए कभी कुछ नहीं मांगा। राजपूत समाज के ऊपर लज्जाजनक टिप्पणी करने वालों को पार्टी द्वारा संरक्षण दिए जाने से आहत होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं।

भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे

आपको बता दें कि अम्मू 10 वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। 1985 से 1987 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहे। भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे। वह सामाजिक संगठन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Tag- Faridabad News BJP leader Surajpal Ammu resigns accuses the party of neglecting the Kshatriya community

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed