UP News: हिंदू किशोरी का मतांतरण व दुष्कर्म, विरोध पर ट्रेन के आगे फेंककर हत्या
बरेली, बीएनएम न्यूज: UP News: यूपी में मतांतरण और दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, 12वीं में पढ़ने वाली हिंदू किशोरी फरियाद हुसैन के खतरनाक इरादे नहीं भांप सकी। परिचय के बहाने उसने किशोरी से बातचीत शुरू की। भरोसा जीतने के बाद सात महीने पहले जबरन मतांतरण करा दिया। इसके बाद फरियाद का घिनौना खेल शुरू हुआ। वह किशोरी और उसके भाई की हत्या की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। पीड़ित ने उसके चंगुल से निकलने का प्रयास किया तो बुधवार को रास्ते में घेरा। अपहरण कर दुष्कर्म किया, फिर विरोध पर ट्रेन के सामने फेंककर हत्या कर दी। गुरुवार को आरोपित के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो, विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन संप्रेषण अधिनियम, नाबालिग को अपंग बनाने, धमकाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के मकसद को नहीं समझ सकी किशोरी
किशोरी की मां ने बताया कि कालेज के रास्ते में हेयर ड्रेसर शाप संचालित करने वाला फरियाद हुसैन अक्सर बेटी से बहाने से बात करता था। क्षेत्र का होने के कारण उसकी बात का जवाब दे देती थी। वह बातचीत बढ़ाने लगा, जिसका मकसद नहीं समझ सकी। सात माह पूर्व वह बहाने से एक स्थान पर ले गया। वहां जबरन मतांतरण करा बंधक बना लिया। काफी गिड़गिड़ाने पर उसने बंधन से छोड़ा मगर इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा। विरोध पर वह भाई की हत्या की धमकी देने लगा। बेटी की हालत देखकर उसे हिम्मत दी। वह संभलने लगी हुई थी। बुधवार को इम्प्रूवमेंट परीक्षा का फार्म भरने जा रही थी। रास्ते में फरियाद ने जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया, सुनसान में ले जाकर दुष्कर्म किया। बेटी वहां से भागकर बहगुल नदी के पुल पर पहुंची। पीछे से आए फरियाद ने पिटाई की, इसके बाद बठिंडा एक्सप्रेस के सामने फेंककर हत्या कर दी। नाबालिग का शव ट्रेन से कटने के बाद दो टुकड़ों में बंट गया। मुस्लिम युवक के नाबालिग के परिजनों ने FIR दर्ज करवाई है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को फरियाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
Tag- UP News, Bareilly News, UP Police, Conversion and rape Story, Hindu teenager Murder, murder by train, Fariyad Hussain Arrested
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन