Farmer Protests : किसान संगठनों ने बदली रणनीति, अब कर रहे भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ प्रदर्शन
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Farmer Protests : मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपनी रणनीति बदल ली है। अब किसानों ने प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मोगा में संयुक्त किसान मोर्चे (एसकेएम) से जुड़ी भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार गायक हंसराज हंस के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने यह नारेबाजी उस समय की जब वह रोड शो निकाल रहे थे। हालांकि बदले में हंसराज ने किसानों पर फूल बरसाए। संयुक्त किसान मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जगराओं में 21 मई को एक बड़ी रैली करने का भी आह्वान किया है।
भाजपा उम्मीदवारों का करेंगे विरोध
भाकियू उगरांहा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि पिछले लंबे समय से किसानों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। हमने फैसला किया है कि भाजपा नेताओं के खिलाफ जहां रैलियां की जाएंगी, वहीं उनके दावों के समानांतर पोस्टर प्रकाशित करवाकर लोगों में बांटे जाएंगे और लोगों से कहा जाएगा कि जब भी भाजपा उम्मीदवार उनके यहां आएं तो वे इन सवालों का उनसे जवाब लें। राजेवाल ने कहा कि भाजपा को बेनकाब करने के लिए एसकेएम की ओर से राज्य के सभी गांवों और शहरों में पोस्टर लगाए जाएंगे और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा उम्मीदवारों से पूछेंगे सवाल
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के भाकियू एकता ग्रुप के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी कहा कि भाजपा उम्मीदवारों से पूछा जाएगा कि 21 फरवरी को शुभकरण सिंह को गोली क्यों मारी गई? दिल्ली जा रहे किसानों के ऊपर पैलेट गन व जहरीली गैसों का इस्तेमाल क्यों किया गया ? किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कानून क्यों नहीं बनाया गया?
छह दौर की बातचीत में भी नहीं निकला हल
उधर, जानकारों का मानना है कि जिस तरह किसानों के दो बड़े ग्रुप अलग-अलग तौर पर भाजपा उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं, उससे प्रदेश में अमन कानून की स्थिति पर भी खतरा पैदा हो सकता है। काबिले गौर है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने शंभू और खन्नौरी बार्डर पर पिछले लंबे समय से पक्का धरना लगाया हुआ है। केंद्र सरकार से छह दौर की बातचीत में भी हल नहीं निकल पाया है।
Tag- Farmer Protests, Farmer organizations, Protest against BJP candidates, Hansraj Hans, Punjab News, Kisan Andolan
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन