Farmer Protests: किसानों का 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान: अंबाला में शंभू बॉर्डर पर सर्विस रोड बंद, घर की छतों पर बंकर बनाए गए

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर रखे गए बैरिकेड्स।

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Farmer Protests: 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन के लिए अंबाला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस डिवाइडर ब्लॉक पहुंचा दिए गए हैं और बैरिकेड भी पहुंच दिए हैं।

सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद किया गया

 

इसके साथ ही अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है। शंभू बॉर्डर की तरफ से देवीनगर में जाने के लिए अंडरपास के नीचे से जाना पड़ता है, मगर यहां अंडरपास के पास तीन से चार लेयर में डिवाइडर ब्लॉक लगा दिए हैं। इससे लोगों को राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि अभी अंबाला-राजपुरा राजमार्ग चल रहा है और राजमार्ग पर पुलिस तैनात की गई है। सुरक्षा के लिहाज से छतों पर रेत की बोरियां लगाकर बंकर बना दिए हैं, जिससे स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मी मोर्चा संभाल सकें।

रूट डायवर्जन के लिए बैठक

 

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सीमा भी सील की जाएगी। ऐसे में रूट डायवर्जन का काम होना है। इसके लिए शुक्रवार को डीसी ऑफिस में बैठक हुई, जिसमें डीसी डॉ. शालीन और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने भी भाग लिया। इसमें पंजाब से आने वाले वाहनों को किन-किन रूटों पर भेजा जाएगा। इस पर मंथन किया। हालांकि, अभी तक कौन से रूट होंगे, इस पर अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

बॉर्डर पर पहुंचा रहे डिवाइडर ब्लॉक और बैरिकेड

 

शंभू बॉर्डर पर डिवाइडर ब्लॉक पहुंचाने के लिए कई दिनों से कार्य चल रहा है। बड़े ट्रकों की सहायता से यहां ब्लॉक पहुंचाए गए हैं। यहां से क्रेन की मदद से इन डिवाइडर ब्लॉक को दूसरी जगहों पर ले जाया गया है। बैरिकेड भी गुरुवार को बॉर्डन पर पहुंचाए थे। इन बैरिकेड्स को अभी यहीं रखा है। वहीं, पुलिस जवान भी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोल प्लाजा के पास तैनात किए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न आए।

इसे भी पढ़ें: Farmer Protests : किसानों को कुंडली बॉर्डर पर रोक पाना पुलिस के लिए होगी चुनौती, लोगों को हाईवे बंद होने का भय

किसानों के दिल्ली कूच के एलान पर सतर्कता

 

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अपनी मांगों के लिए 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया है। यूनियन नेता किसानों को इसके लिए कई दिनों से गांव-गांव में जाकर जागरूक भी कर रहे हैं। पहले हुए अपने प्रदर्शन में किसान अंबाला से निकलकर दिल्ली पहुंच गए थे। मगर अब प्रशासन ने किसान आंदोलन को देखते हुए अपनी तैयारी की है। यह तैयारी कई दिनों से चल रही है। शहर के पुलिस लाइन में भी कई दिनों से मॉक ड्रिल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली कूच कर रहे किसानों को नोएडा पुलिस ने रोका, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम; धारा 144 लागू

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed