जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने हुए हरियाणा व उत्तर प्रदेश के किसान, जानें क्या है मामला
नरेन्द्र सहारण, सनौली (पानीपत) : यमुना क्षेत्र के गांव रिशपुर में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के किसान जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गांव मवी के काफी संख्या में किसान हरियाणा के रिशपुर गांव में ट्रैक्टर लेकर लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए। वहां पर किसानों ने ट्रैक्टरों से जमीन की जुताई शुरू कर दी। जब रिशपुर गांव के किसानों को इसकी सूचना मिली तो वह अपने खेतों में पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों को जमीन की जुताई करने से रोका। लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने दावा किया कि यह जमीन उनकी है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। दोनों पक्षों के किसानों के बीच झगड़े की आशंका को देखते हुए इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। बापौली का नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र कानूनगो नरेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
जिसके बाद सनौली खुर्द थाना प्रभारी संदीप कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर खेतों में बुलाया गया। उसके बाद नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र ने समालखा एसडीएम अमित कुमार को सारे मामले से अवगत करवाया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख समालखा एसडीएम ने यूपी के कैराना एसडीएम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। कैराना एसडीएम के कहने पर किसान वापस चले गए।
यह है मामला
रिशपुर के किसानों ने बताया कि अगस्त 2023 में भी उत्तर प्रदेश के गांव मवी के इन्हीं किसानों ने उनकी इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था। हमारे इंजन भी खेतों से उठा लिए थे। उसके बाद सनौली पुलिस थाना में उत्तर प्रदेश के मवी के पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस जमीन की निशानदेही की गई तो यह हरियाणा के किसानों की ही जमीन निकली थी।
किसानों को वापस भेज दिया गया
नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ किसान जमीन पर कब्जा करने के प्रयास से यहां पर आए थे और दोनों प्रदेशों के किसानों के बीच झगड़ा होने की संभावना थी। लेकिन एसडीएम समालखा ने यूपी के कैराना के एसडीएम को कहकर यूपी के किसानों को वापस भेज दिया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन