Farmers Protest: ट्रैक्टर की जगह दिल्ली कूच के लिए किसानों ने बनाया नया प्लान, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव

नरेन्द्र सहारण चंडीगढ़। Farmers Protest: किसानों ने 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने के ऐलान के बाद पुलिस महकमा रणनीति बनाने में जुट गया है। इस बार पुलिस के लिए मुसीबत का लेवल थोड़ा बढ़ने वाला है दरअसल इस बार किसानों ने बॉर्डर बंद होने के चलते ट्रैक्टर से न आकर बल्कि ट्रेन और बसों से जाने का ऐलान किया है। पुलिस प्रशासन ने अपनी रणनीतियां तैयार करनी शुरू कर दी हैं।

14 मार्च को किसान महापंचायत का ऐलान

 

किसानों की ओर से अब दिल्ली में 14 मार्च को किसान महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया गया है। इस बार किसानों ने ट्रैक्टरों की बजाय ट्रेनों व बसों से जाने की बात कही है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन का अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पहले तो पुलिस ने रास्तों को बंद करने पर जोर लगाया लेकिन अब किसानों ने ट्रेन व बसों से जाने की बात कही है तो उससे पुलिस नए सिर से रणनीति बनाएगी।

अभी आधे जगह ही खोले गए रास्ते

 

13 फरवरी किसानों के दिल्ली कूच के चलते दिल्ली के बॉर्डर बंद कर दिए गए थे। बाद में जब किसानों के तेवर नरम पड़े तो आधी सड़क के रास्ते खोल दिए गए थे। अभी बहादुरगढ़ के सेक्टर-नौ मोड़ पर आधी सड़क बंद ही है। इस हिस्से में पहले जितनी ही बैरिकेडिंग है। यहां पर अर्द्धसैनिक बल तैनात है। ऐसी ही स्थिति टीकरी बॉर्डर पर है। यहां पर भी सड़क के दोनों तरफ से एक-एक लेन को खोला गया है। आसपास की कॉलोनियों के रास्ते खुलने से यहां के दुकानदारों व कामगार परिवारों को राहत है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed