Haryana News: हरियाणा बीज विकास निगम ऑफिस के बाहर किसानों का धरना जारी, एफआईआर दर्ज करने की मांग
नरेन्द्र सहारण, सिरसा: Haryana Update News हरियाणा बीज विकास निगम लिमिटेड में गेहूं बीज गायब करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। इस मामले में रीजनल मैनेजर समेत पांच को निलंबित किए जाने की कार्रवाई से किसान अभी संतुष्ट नहीं हैं। मोर्चा ने इसकी शिकायत अनाज मंडी चौकी में दी है। किसानों की मांग है कि जो लोग निगम की जांच में दोषी पाए गए हैं, उन सभी के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
इसके अलावा स्टोर के अंदर रखा 80 बैग गेहूं और 5 बैग सरसों का नकली बीज भी पुलिस द्वारा जब्त किया जाए। इस मामले में शनिवार को अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग भी बुलाई गई है, जिसमें आगामी निर्णय लिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनाज मंडी स्थित स्टोर को अभी भी ताला जड़ा हुआहै। धरने पर बैठे भाकियू के जिला अध्यक्ष प्र रामकेश ने कहा कि जब तक पुलिस क एफआईआर दर्ज नहीं होती किसान धरने से व नहीं हटेंगे।
इस तरह से की थी गड़बड़ी
सिरसा रोड स्थित गोदाम से बीती 28 दिसंबर को गेहूं के 1270 वेरायटी का 92 क्विंटल बीज अनाज मंडी स्थित स्टोर से निकला था। स्टोर पर सिर्फ 32 क्विंटल प् बीज पहुंचा, बीच रास्ते में 60 क्विंट गायब कर दिया गया। इसकी जांच जब पंचकूला से पहुंची निगम टीम ने 3 खुलवाकर जांच की तो यहां पहले से रखे गेहूं 1270 वेरायटी के बीज के 80 बैग और प 5 सरसों के बीज के बैगों में नकली बीज व पाया गया। इस पर रीजनल मैनेजर महाबीर ज सिंह, एएमओ वजीर सिंह, प्लांट इंचार्ज प्र सुनील गोदारा, चालक राजेश और स्टोर कीपर रामनिवास को निलंबित किया गया है।