राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले इमाम के खिलाफ फतवा, इलियासी बोले- जान से मारने की धमकी मिली

लखनऊ, BNM News। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी वर्गों का शामिल होना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। यही कारण है कि इस समारोह में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया इमाम संगठन के धर्मगुरु इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी किया गया। इलियासी के खिलाफ फतवा मुफ्ती साबिर हुसैनी की ओर से जारी किया गया है। फतवे में भारत के अन्य मौलवियों से इमाम इलियासी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया गया है।

हम देश को मजबूत करें, पैगाम हुआ वायरल

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इमाम ने कहा कि वह इसे चुनौती देने के लिए एक और फतवा जारी करेंगे। फतवा जारी होने के बाद इलियासी ने कहा कि मुझे कई लोगों के धमकी के फोन आए थे, जिनको मैंने रिकॉर्ड भी कर लिया है। डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने बताया कि अयोध्या से दिए पैगाम में मैंने कहा था कि हमारे पूजा करने के तरीके अलग हो सकते हैं। हमारे धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सब भारत में रहते हैं और हम सब भारतीय हैं। हम सबकर भारत को मजबूत करें और हम देश को मजबूत करें। जैसे ही मेरा पैगाम वायरल हुआ तो सबको मालूम हो गया कि चीफ इमाम प्राण प्रतिष्ठा में गए हुए हैं। अब रविवार को मेरे खिलाफ यह फतवा जारी किया गया है। डॉक्टर इलियासी ने बताया कि वहां पर मेरा बहुत गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। साधु-संतों ने मेरा खूब सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने वहां से मोहब्बत का पैगाम भी दिया।

22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे

इलियासी ने कहा कि मुख्य इमाम के रूप में मुझे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण मिला। मैंने दो दिनों तक विचार किया और फिर देश के लिए सद्भाव के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया। फतवा कल जारी किया गया था, लेकिन मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

पाकिस्तान चले जाएं धमकी देने वाले

डॉक्टर इलियासी ने बताया कि जो लोग देश को प्यार करते हैं, वह मुझे भी प्यार करते हैं और मेरा समर्थन भी करते हैं। चीफ इमाम ने कहा कि अगर कुछ लोग सिर्फ इस वजह से मुझे नफरत कर रहे हैं कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुआ तो ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने प्यार और भाई-चारे का संदेश दिया है। मैंने कोई जुर्म नहीं किया है। मैं न तो माफी मांगूंगा और न ही इस्तीफा दूंगा। धमकी देने वालों को जो भी करना है वह कर लें।

जिहादी कट्टरपंथी मुफ्तियों को नहीं भाया: वीएचपी

डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवे पर विश्व हिंदू परिषद ने विरोध जताया है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होना कुछ जिहादी कट्टरपंथी मुफ्तियों को अच्छा नहीं लगा। जिसकी वजह से मुफ्तियों के एक ग्रुप द्वारा फतवा जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हरियाणा के छात्र की हथौड़े से 50 बार हमला कर मर्डर, जानें क्यों हुई हत्या

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के 9 शहरों में चलाई जाएगी इलेक्ट्रिक बसें, पहले चरण में खरीदी गई 375 बसें

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed