लखनऊ में महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर रहा था हंडिया का युवक, 87 सिम बदलकर करता फोन, जानें- पूरा मामला
लखनऊ, बीएनएम न्यूजः राजधानी पुलिस कमिश्नरेट के थाने में तैनात एक महिला सिपाही को बीते पांच माह से एक युवक फोन कर परेशान कर रहा है। सिपाही का आरोप है कि, आरोपी युवक उससे दोस्ती और शादी का दबाव बना रहा है।
इतना ही नहीं मना करने पर वह उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है। डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि सिपाही की शिकायत पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
प्रयागराज के हंडिया का रहने वाला है आरोपी
लखनऊ के एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपर पुलिस आयुक्त मध्य से शिकायत की थी कि, प्रयागराज के हंडिया का रहने वाला अंशुमान पांडे नाम का युवक उसे अप्रैल माह से अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा है।
महिला सिपाही पर शादी करने का बना रहा था दबाव
आरोप है कि वह कॉल कर कहता है कि वह उससे दोस्ती करे और फिर शादी। यदि ऐसा नहीं किया तो महिला सिपाही की अपने साथ फोटो लगाकर सोशल मीडिया और उसके सभी रिश्तेदारों को भेज देगा।
पीछा छुड़ाने के लिए दिए रुपये
आरोपी ने कई बार अपनी फोटो को उनकी तस्वीर के साथ एडिट कर सोशल मीडिया पर, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी। ऐसा न करने पर उसने रुपयों की मांग की। पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने कई बार शोहदे को रुपये भी दिए। पर धमकाने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। उनके भाई की हत्या करने की धमकी भी दी।
थाने पहुंच कर किया हंगामा, मांगे दो लाख
पीड़िता के मुताबिक दो जुलाई को आरोपी कोतवाली पहुंचा। पीड़िता के सहकर्मियों से उसके बारे में गलत बातें कही। हंगामा करते हुए आरोपी ने दो लाख रुपयों की मांग करने लगा। इसके साथ ही दरोगा को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर महिला थाना मंजू पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः UP News: होटल में चल रहा था ऐसा काम, फिल्मी स्टाइल में घुसी पुलिस; दृश्य देख उड़े होश
87 नंबर कर चुकी है ब्लॉक, पैसों की करता था मांग
सिपाही का आरोप है कि युवक उसे बदनाम कर उसकी नौकरी भी खा जाने की धमकी देता है। महिला सिपाही ने बताया कि जितनी बार वह उसे ब्लॉक करती है, वह नए-नए नंबरों से कॉल मैसेज करने लगता है।
अब तक 87 नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है. महिला सिपाही के मुताबिक, ब्लैकमेलिंग के डर से वह अब तक कई बार उसे रुपए भी भेज चुकी है, बावजूद इसके वह ब्लैकमेलिंग करना नहीं रोक रहा है। इतना ही नहीं वह उसके थाने तक आकर उससे पैसे भी मांग चुका है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन