Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर की फैक्ट्री में लगी आग, झुलसने से छह लोगों की मौत
मुंबई, एजेंसीः महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग में झुलसने के कारण छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंच गए थे। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुईं हैं। शवों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
2.15 बजे मिली आग लगने की सूचना
अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया कि फैक्ट्री जिले के वालुज एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है, जो दस्ताने बनाने का काम करती है। सुबह करीब 2.15 बजे हमें आग की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे तो आग पूरी फैक्ट्री में फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि अंदर पांच लोग फंसे हुए हैं। हमारे अधिकारी फैक्ट्री के अदंर पहुंचे लेकिन तब तक सभी लोग दम तोड़ चुके थे। हमने छह शव बरामद किए हैं। आग बुझाने का काम जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।