Moscow Firing: मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 40 की मौत; रूस ने बताया आतंकी हमला
मास्को, एजेंसी: रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल ( Krokus Concert Hall) में भीड़ पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन से चार बंदूकधारियों ने एक साथ लोगों पर फायरिंग शुरू की दी, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई है। शुरुआत में गोलीबारी की घटना में 12 लोगों के मारे जाने और 35 लोगों के घायल होने की बात कही गई थी। हमले के बाद स्वाट टीम (SWAT Teams) ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस की टीमें लोगों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई हैं।
रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार शुक्रवार को मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में लड़ाकू वर्दी पहने 5 बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। बाद में विस्फोट की आवाजें भी सुनाई दीं और कॉन्सर्ट हॉल आग की लपटों में घिरा दिखा। हमलावर कॉन्सर्ट हॉल के अंदर मौजूद हैं। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की शीर्ष जांच एजेंसी मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी और विस्फोट की घटना को आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है।
Russia: Armed men open fire, detonate explosives in Moscow concert hall; 40 killed, over 100 injured
Read @ANI Story | https://t.co/52SWSPlV7m#Russia #ConcertHall #attack pic.twitter.com/kJT0LuHoq8
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2024
रूसी मीडिया के मुताबिक, हमलावरों ने विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया, जिससे हॉल में भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत से भारी धुआं उठता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉस्को के पास क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है। हालांकि, अभी तक बंधकों की स्थिति सफा नहीं हुई है। इस कारण सुरक्षा बल अंदर प्रवेश नहीं कर रहे हैं।
रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया आतंकी हमला
रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करनी चाहिए। मॉस्को के मेयर ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद मॉस्को में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले को भयानक बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि इस हमले का यूक्रेन युद्ध से संबंधि होने का तत्काल कोई संकेत नहीं है।
सुरक्षा बलों की वर्दी में कॉन्सर्ट हॉल में घुसे बंदूकधारी
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों की वर्दी में कम से कम तीन बंदूकधारी कॉन्सर्ट हॉल में घुस आए और अंदर पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे कई मौतें हुई हैं और कई लोग घायल हुए हैं। रूसी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि हमले के बाद इमारत में विस्फोट और आग लग गई।
हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने जारी की थी एडवाइजरी
आतंकी हमले के बाद मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि क्रोकस सिटी हॉल की ओर जा रहे हैं। हमलावरों से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को में अमेरिकी दूतावास ने कुछ दिनों पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें अमेरिकी नागरिकों से मॉस्को में सामूहिक समारोहों से बचने के लिए कहा गया था। इसके बाद रूस में यह हमला हुआ। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा था कि दूतावास उन रिपोर्ट्स की जांच कर रहा है कि चरमपंथियों के पास मॉस्को में संगीत समारोहों सहित बड़ी सभाओं को निशाना बनाने की योजना है। इसलिए अमेरिकी नागरिकों को अगले 48 घंटों में बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ेंः रूस में राष्ट्रपति का चुनाव व्लादिमीर पुतिन जीते, जानें कब तक पद पर बने रहेंगे
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन