NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सीने-पेट में लगी गोलियां, पुलिस हिरासत में 2 लोग

मुंबई, बीएनएम न्यूजः मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर 2 से 3 गोलियां चलाई गई। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे। जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वे अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की।

एक गोली बाबा सिद्दीकी के सहयोगी के पैर में लगी। इसके बाद दूसरी गोली सिद्दीकी को लगी। गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े। लोग उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल लेकर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खबर यह भी है कि पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

 जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर 5 राउंड फायर किए थे, इसमें 2 राउंड मिसफायर हो गए, जबकि बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े, इसके बाद भीड़ एकत्र हो गए। इसके बाद उनके समर्थक उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में लेकर पहुंचे। पुलिस ने हमला करने वाले 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

इस घटना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने कल के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

इसी साल 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ी, 10 को NCP जॉइन की थी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने इसी साल 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ी थी। 2 दिन बाद 10 फरवरी को अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए थे। सिद्दीकी ने मुंबई में डिप्टी सीएम अजित पवार और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित दूसरे नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की थी।

NCP की सदस्यता लेने के बाद बाबा सिद्दीकी ने कहा था- कांग्रेस में मुझे करी पत्ते की तरह इस्तेमाल किया गया, जिसका काम सिर्फ स्वाद बढ़ाना होता है। जब आपकी बात न सुनी जाए तो आप किनारा कर ही लेते हैं। अब चिड़िया खेत चुग गई है।

सिने जगत में भी काफी लोकप्रिय

 

बाबा सिद्दीकी मुंबई के सिने जगत में भी काफी लोकप्रिय रहे हैं। रमजान के दिनों में उनके द्वारा आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टियों में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे अभिनेताओं की उपस्थिति दर्ज की जाती रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को अजीत पवार के प्रमुख रणनीतिकारों के रूप में देखा जा रहा था। उनकी हत्या के बाद विपक्ष को एक बार फिर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर अंगुली उठाने का मौका मिल गया है।

दाऊद ने दी थी बाबा को धमकी

साल 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने फोन कर बाबा को धमकाते हुए कहा था कि, राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए’! मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था।

इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकाया कि वह इस मामले से हट जाएं, वर्ना अंजाम ठीक नहीं होगा। बाबा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अहमद लंगड़ा को गिरफ्तार कर मकोका लगा दिया।

यह भी पढ़ेंः मदरसों में नहीं मिल रही है शिक्षा, बंद हो फंडिंग; NCPCR ने की सरकार से सिफारिश

You may have missed