Bihar Crime News: पटना में बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली, चोरी की सूचना पर गई थी टीम
पटना, BNM News: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के बेउर इलाके से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी। इस घटना के बाद से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पटना में देर रात बेऊर थाने के दरोगा फूलन राम को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली दरोगा के हाथ में लगी है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस टीम बेउर मोड़ के पास रविवार देर रात चोरी कर रहे अपराधियों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
पिस्टल और गोली की हुई बरामदगी
घटना के बाद भाग रहे अपराधियों में से तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों के पास से पिस्टल और गोली की बरामद हुई है। अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना की पुष्टि करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहे हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा।
112 नंबर की गाड़ी भी पहुंची थी
रविवार की देर रात बेऊर मोड़ के नजदीक एक टेलीकॉम टावर से 7 की संख्या में अपराधी बैटरी चोरी कर रहे थे। इसकी सूचना बेउर थाने को मिली थी। सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस और 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चोरी कर रहे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में बेऊर थाने के दरोगा फूलन राम के हाथ में गोली लगी और वह घायल हो गए। इस बीच पुलिसकर्मियों ने भाग रहे अपराधियों में से तीन अपराधियों को पकड़ लिया। घटना के बाद इस बात की सूचना पटना के एसएसपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।