बरसठी के पल्टूपुर गांव में वर्चस्व की लड़ाई बनीं सगे भाइयों की हत्या का कारण, मामले में अब तक पांच गिरफ्तार

बरसठी, बीएनएम न्यूजः  बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में दो सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को सुखलालगंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडा बरामद किया।

ग्रामीणों का कहना है कि खून खराबे का कारण वर्चस्व की लड़ाई बनी। ग्राम सभा की एक बीघा भूमि पर दोनों पक्षों की नजरें गड़ी थी। वर्ष 2012 में दशरथ यादव ने उसी में से 3 डिसमिल अपने नाम पट्टा करा ली थी। पट्टा होने के बाद विपक्षी केशनाथ यादव ने अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना लिया था। भूमि के बाकी हिस्से पर भी केशनाथ कब्जा करना चाहता था। दशरथ इसमें बाधक बनें हुए थे।

पल्टूपुर गांव में पट्टे की जमीन पर मड़हा रखने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई सुभाष यादव व दशरथ यादव की गुरुवार को लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी कबूतरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में लगी टीम ने घटना में आरोपी दीनानाथ यादव, जयकुमार यादव, मनोज कुमार यादव, प्रभावती देवी, ज्योति देवी को गुरुवार रात में सुखलालगंज रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गांव में दशरथ के नाम से ग्राम सभा की जमीन में करीब चार बिस्वा जमीन पट्टा हुई थी। आरोपित केशनाथ यादव उसी जमीन में अपना दो मंजिला मकान बना लिया है। दशरथ पट्टा की जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा नापी के बाद मड़हा रख लिए और आरोपी ने मड़हा हटा दिया। इसके बाद गुरुवार को हुई मारपीट में लाठी डंडे से पीटकर सुभाष व उसके बड़े भाई दशरथ उर्फ मुन्ना की हत्या कर दी गई। जबकि घटना में सुनील यादव, भरतलाल यादव, अनारा देवी व कबूतरा देवी घायल हो गई थी। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो महिला समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, शेष आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बरसठी के पल्टूपुर में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 2 की मौत, तीन घायल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed