Sonipat Loksabha: मोहन लाल बड़ौली के पास 11 करोड़ से अधिक की संपत्ति, जानें उनके पास हैं कितनी कारें

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Sonipat Loksabha: गांव खेवड़ा से 10वीं तक पढ़े मोहन लाल बड़ौली के पास 11 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है जबकि उनके ऊपर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की देनदारी है। सोने-चांदी के गहनों के मामले में उनकी पत्नी उन पर भारी हैं। बड़ौली के पास कृषि भूमि के साथ अन्य संपत्तियां भी हैं। तीन दशक से राजनीति में बड़ौली जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। विधायक के साथ प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं।

बड़ौली के पास एक फारच्यूनर और एक इनोवा कार

लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे के अनुसार, उनके पास 4,80,000 कैश है जबकि उनकी पत्नी के पास 3,15,000 रुपये है। बड़ौली के पास विभिन्न बैंकों में 1,14,271 रुपये जमा हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 8,80679 रुपये जमा हैं। बड़ौली के पास 1,34,388 रुपये की एफडी और उनकी पत्नी के पास 16,04,751 रुपये का फिक्स डिपाजिट है। बड़ौली के पास 17,91,692 रुपये कीमत की एक फारच्यूनर और 20,49,678 रुपये कीमत की एक इनोवा कार है जबकि उनकी पत्नी के नाम कोई कार नहीं है। वहीं बड़ौली के पास 30 लाख रुपये का 520 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी के पास साढ़े 48 लाख रुपये का 820 ग्राम सोना व 550 ग्राम चांदी के गहने हैं। बड़ौली के पास 11,45,61,859 रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 79,00,403 रुपये की अचल संपत्ति है। बड़ौली पर साढ़े छह करोड़ रुपये की देनदारी भी है।

लघुसचिवालय में कड़ी सुरक्षा रही

शुक्रवार को लघुसचिवालय में पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे। तीन जगह बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं को अंदर जाने से रोक दिया गया। बड़ौली के साथ सात-आठ बड़े नेता ही अंदर गए और उनका नामांकन भरवाया। इस दौरान मनोहर लाल की सुरक्षा में तैनात कमांडो को भी अंदर जाने नहीं दिया गया। वहीं मनोहर लाल को शिकायत देने के इंतजार में बैठे एक दिव्यांग को सुरक्षाकर्मियों ने दूर हटा दिया।

शुक्रवार को कुल पांच नामांकन भरे गए

भाजपा के प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली, उनके कवरिंग उम्मीदवार के रूप में उनकी पत्नी गीता, बसपा के उम्मीदवार उमेश कुमार और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरे। शुक्रवार कुल पांच नामांकन भरे गए। बसपा उम्मीदवार गुहणा के उमेश कुमार गहलावत, बिचपड़ी के रहने वाले जगबीर सिंह और हरसाना कलां के संत धर्मबीर चोटीवाला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरे।

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: कांग्रेस कौरव सेना, भाजपा पांडव, जीत हमारी ही होगी: मनोहर लाल

इसे भी पढ़ें: Sonipat Loksabha Seat: सोनीपत सीट पर बड़ौली दे रहे 400 पार का नारा, सतपाल ने भी शुरू किया प्रचार

इसे भी पढ़ें: Sonipat Loksabha Seat: भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, जितने से मैं हारा था, उससे दोगुने से सतपाल ब्रह्मचारी को जिता देना

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

इसे भी पढ़ें:  Rohtak Lok Sabha Seat: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पांचवीं बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परंपरागत सीट पर धाक जमाने की चुनौती

इसे भी पढ़ें: Sonipat Lok Sabha Seat: जानें सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के मायने, कैसे कांग्रेस ने टिकट देकर खेला बड़ा दांव

 

Tag- Loksabha Election 2024, Sonipat Loksabha Seat, Mohan Lal Barauli assets, Manohar Lal, Satpal Brahmachari

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed