जौनपुर के आश्रम पद्धति स्कूल में फूड प्वाइजनिंग: फंगस लगी ब्रेड खाने से 6 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: देवरिया के आश्रम पद्धति स्कूल में फूड प्वाजनिंग के बाद अब जौनपुर के आश्रम पद्धति स्कूल में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। चाय और ब्रेड खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की हालत गुरुवार को खराब हो गयी।

सभी को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ये स्कूल ग्यासपुर में है।

ग्यासपुर के आश्रम पद्धति स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने गुरुवार की सुबह चाय के साथ ब्रेड खाया था। इसके थोड़ी देर बाद आधा दर्जन छात्राओं को बेचैनी के साथ उल्टी शुरू हो गयी। स्टाफ ने बिगड़ती हालत देख आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फंगस वाली ब्रेड खाने की आशंका

जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमरदीप ने बताया कि सभी बच्चियों की हालत फूड प्वाइजनिंग से बिगड़ी है। आशंका है कि ब्रेड में फंगस लगा रहा होगा। सभी को न्यू सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ केके राय ने बताया- छह छात्राओं को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था। इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया था। सभी की हालत अब बेहतर है। चिकित्सक ने फूड प्वाइजनिंग की संभावना व्यक्त की है। सभी बच्चों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रधानाचार्य डॉ अजय यादव ने फूड प्वाइजनिंग न बताकर कहा कि स्कूल की 6 छात्राओं को बुखार आ रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देकर सभी का उपचार कराया गया है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed