Paris Olympics 2024: पहलवान अमन सेहरावत ने जीता कांस्य, भारत को पेरिस ओलिंपिक में मिला छठा पदक, इस खिलाड़ी को दी मात
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Paris Olympics 2024: पेरिस में भारत की ओर से कुश्ती में चुनौती पेश कर रहे एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सहरावत ने शुक्रवार को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ओलिंपिक में पदार्पण कर रहे अमन ने दमदार दांवों से प्यूर्तो रिको के डेरियन क्रूज को एकतरफा मुकाबले में 13-5 से हराया और 2008 से कुश्ती में भारत के पदक जीतने के क्रम को जारी रखा। रेसलर्स ने भारत को लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया है। भारत ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल जीता है। यह छठा मेडल है।
भारत के सातवें पहलवान बनें
21 वर्षीय अमन ओलिंपिक में केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बजरंग पूनिया, रवि दहिया और साक्षी मलिक के बाद पदक जीतने वाले भारत के सातवें पहलवान हैं। 1952 हेलेंस्की ओलिंपिक में केडी जाधव के कांस्य जीतने के बाद भारत को दूसरा पदक 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मिला था, जब सुशील कुमार ने 56 साल बाद पदक दिलाया था और तब से भारत ने हर ओलिंपिक में कुश्ती में पदक जीता है। जीत के बाद अमन सेहरावत ने कहा कि यह मेडल माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है। उन्होंने 11 साल की उम्र में माता और पिता को खो दिया था और मौसी के पास रहने लगे।
शुरुआत से ही मुकाबले में आगे रहे अमन
पहले राउंड में ही अमन 6-3 से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड अमन ने इस बढ़त को और आगे बढ़ाया और क्रूज को कोई मौका नहीं दिया। इस तरह अमन सहरावत ने जीत हासिल की। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे। हालांकि, उन्होंने कुश्ती में पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा। अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। अमन ने इस तरह ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पदक का खाता खोला। विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने खुशियां दी हैं।
केवल अमन ही पदक जीत पाए
अमन सेहरावत को गुरुवार को सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची के विरुद्ध 10-0 से हार से पहले अपने दोनों मुकाबले श्रेष्ठता के आधार पर जीते थे। अमन ने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के 10-0 से हराया, फिर क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखआन अबाकारोव 12-0 से हराया था। भारत ने पेरिस में छह पहलवानों को भेजा था, जिनमें से केवल अमन ही पदक जीत पाए हैं।
#WATCH झज्जर: पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सेहरावत के कांस्य पदक जीतने पर उनके ताऊ सुधीर ने कहा, “वह स्वर्ण पदक में थोड़ा चूक गया लेकिन उसने देश के लिए कांस्य पदक जीता है। हम बस यही प्रार्थना करते हैं कि वह अगली बार स्वर्ण पदक जीते…अमन का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। उसने 10 साल… pic.twitter.com/H7Z2LA20oI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
वह अगली बार स्वर्ण पदक जीते
अमन सेहरावत के कांस्य पदक जीतने पर उनके ताऊ सुधीर ने कह कि वह स्वर्ण पदक में थोड़ा चूक गया लेकिन उसने देश के लिए कांस्य पदक जीता है। हम बस यही प्रार्थना करते हैं कि वह अगली बार स्वर्ण पदक जीते…अमन का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। उसने 10 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था, उसने आज कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।”
आज उतरेंगी रीतिका
कुश्ती में अब केवल रीतिका हुड्डा का मुकाबला बचा है और शनिवार को मैट पर उतरेंगी। रीतिका 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
कुश्ती में ओलिंपिक पदक
ओलिंपिक, पहलवान, पदक
1952, केडी जाधव, कांस्य
2008, सुशील कुमार, कांस्य
2012, सुशील कुमार, रजत
2012, योगेश्वर दत्त, कांस्य
2016, साक्षी मलिक, कांस्य
2021, रवि दहिया, रजत
2021, बजरंग पूनिया, कांस्य
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन