प्रयागराज की पूर्व BJP विधायक नीलम करवरिया का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस
प्रयागराज , बीएनएम न्यूजःप्रयागराज की मेजा विधानसभा सीट से BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया (55 साल) का निधन हो गया। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। गुरुवार देर रात अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। कल यानी शनिवार को को प्रयागराज में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया पूर्व विधायक हैं। जवाहर पंडित हत्याकांड में जुलाई में ही जेल से छूट कर बाहर आए थे। जेल से निकलने के बाद उन्होंने बयान दिया था की वह सबसे पहले अपनी पत्नी के इलाज पर ध्यान देंगे उसके बाद कुछ और करेंगे।
नीलम करवरिया को लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। यही कारण है कि वह कुछ दिनों से हैदराबाद के किम्स सनसाइन हॉस्पिटल में दो दिनों से भर्ती थीं। दरअसल, उनके लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी चल रही थी लेकिन दो दिन पहले ही जब उन्हें उल्टी हुई और दिक्कत बढ़ गई। अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया है।
हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टर गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट रख दिये थे, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है। उधर, उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंचने लगे।
उधर, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर यह भी लिखा है कि नीलम करवरिया मृदुभाषी और जनप्रिय नेता रहीं। आज, शाम को हैदराबाद से फ्लाइट से उनकी डेडबॉडी प्रयागराज लाई जाएगी। संभवत: कल अंतिम संस्कार होगा।
जवाहर पंडित हत्याकांड में जेल में थे पति उदयभान
नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया पूर्व विधायक हैं और जुलाई में ही उनके पति पूर्व विधायक उदयभान करवरिया जेल से छूट कर बाहर आए थे। और जेल से निकलने के बाद सबसे पहले उन्होंने बयान दिया था की सबसे पहले वह अपनी पत्नी के इलाज पर ध्यान देंगे उसके बाद कुछ और करेंगे। वहीं, उदयभान के दो अन्य भाई कपिल मुनि करवरिया और वशिष्ठ मुनि करवरिया अभी भी जेल में ही हैं।
उन्हें जेल से लेने के लिए खुद नीलम करवरिया गयीं थीं। इसके बाद लगातार नीलम पति उदयभान के साथ विभिन्न मंदिरों में व साधु संतों के पास जाकर आशीर्वाद ले रहीं थीं।
2022 के चुनाव में हार गईं थीं नीलम
नीलम करवरिया 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से मेजा सीट से चुनाव लड़ीं थीं औऱ जनता ने उन्हें विधायक चुन लिया था लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में नीलम करवरिया को बीजेपी से फिर टिकट मिला था लेकिन वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से चुनाव हार गई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उन्हें इलाहाबाद सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन टिकट नहीं मिल सका और यहां से भाजपा हार भी गई।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन