Champai Soren: बगावत की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, कहा- जहां पहले था अभी वही हूं
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ( Champai Soren) दिल्ली पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, चंपाई अकेले दिल्ली आए हैं। भाजपा में शामिल होने वाली अटकलों को लेकर उनका बयान भी आया है। उन्होंने कहा, ‘हम यहां अपने निजी काम के लिए आए हैं। हमारी बच्ची रहती है, उसे देखने के लिए आए हैं। अपने निजी काम के लिए दिल्ली आना-जाना होता रहता है।
‘इकरार नहीं तो इनकार भी नहीं
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, ‘हम अभी जहां पर हैं, वहीं पर हैं। और निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं।’ भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर चंपाई ने कहा, ‘देखिए… हमने बोल दिया, जहां पर अभी हम हैं, वहीं पर हैं।’ सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी वाले सवाल पर चंपाई ने फिर से वही कहा, ‘हम यहां निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां हैं, वहीं पर हैं।’ वह भाजपा में शामिल होने वाले सवाल को बार-बार टालते रहे। उन्होंने अपनी नाराजगी पर भी कुछ नहीं कहा।
छह विधायकों के साथ नहीं, अकेले पहुंचे दिल्ली
सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा था कि चंपाई सोरेन झामुमो के छह विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। लेकिन वह दिल्ली अकेले आए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम पद से इस्तीफा के बाद चंपाई नाराज चल रहे हैं। ऐसे में अगर चंपाई भाजपा में शामिल होते हैं तो विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। चंपाई राज्य के बड़े आदिवासी नेता हैं।
केंद्रीय मंत्री ने की चंपई सोरेन की तारीफ
चंपई सोरेन के भाजपा ज्वॉइन करने के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ ने कहा कि कि इस खबर में कितनी सच्चाई है मुझे नहीं पता है लेकिन वह एक अच्छे राजनेता हैं। संजय सेठ ने कहा, ‘इस तरह उन्हें गद्दी से उतरना कहीं से भी सही नहीं था। वे अपने पद और कामों को बखूबी निभा रहे थे। दो-चार महीना जो भी काम किया उन्होंने द्वेष भावना से कभी नहीं किया। वह एक ईमानदार और जन नेता हैं।’
कोलकाता में रूके थे चंपई
सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन कल रात कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की। आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी। ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
शुक्रवार को दिया था ये बयान
इससे पहले शुक्रवार को जब चंपई सोरेन से भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा था, “आप लोग ऐसा सवाल कर रहे हैं पर, इस पर क्या बोलें, हम तो आपके सामने हैं।” इतना बोलते ही वह गाड़ी में बैठ गए। बता दें कि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही उनके नाराज होने की चर्चा उठती रही है।
सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात से इनकार
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि चंपाई सोरेन कोलकाता में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात किए हैं। हालांकि उनसे दिल्ली पहुंचने पर जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया। चंपाई ने कहा कि हमारी अभी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हम यहां (दिल्ली) अपने निजी काम के लिए आए हैं। बाद में हम बताएंगे।’ जब उनसे एक बार और पूछा गया कि क्या आप झामुमो में रहेंगे या पार्टी छोड़ देंगे? इसपर उन्होने मुस्कुराते हुए कहा, ‘हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं।
यह भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अखिलेश यादव ने केशव मौर्य पर कसा तंज
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन