MP News: पाकिस्तान के पूर्व मेयर बोले- भारत में इंजीनियर और डॉक्टर तो पड़ोसी देश में पैदा हो रहे आतंकवादी
इंदौर, BNM News। Arif Ajakia: पाकिस्तान के कराची के उपनगर जमशेदनगर के पूर्व मेयर आरिफ अजाकिया ने कहा कि भारत में इंजीनियर और डॉक्टर पैदा होते हैं, वहीं पाकिस्तान में आतंकवादी पैदा किए जाते हैं। वहां कई परिवारों को यह नहीं पता है कि उनके सदस्य कहां गए हैं, क्योंकि उन्हें आतंकी बनाने के लिए कट्टरपंथी अपने साथ ले जाते हैं। उन्होंने दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा कि किसी ने भी उस माफिया को वर्षों से नहीं देखा है। जहर देने की बात तो गलत है। हो सकता है कि वह बहुत पहले ही मर चुका हो।
नाजायज जमीन पर मस्जिद बनाना हलाल
इंदौर प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में मस्जिद तोड़कर नई बनाई जा रही है। यह भारत की अदालत और सरकार का मुसलमानों पर एहसान है, क्योंकि इस्लाम के अनुसार किसी नाजायज जमीन पर मस्जिद बनाना हलाल है। बाबरी मस्जिद में जितनी भी नमाज पढ़ी गई, वह सब हराम है। इबादत अल्लाह को खुश करने के लिए की जाती है, लेकिन किसी और की जमीन पर की जाए तो वह हराम होती है। कराची में भी एक मस्जिद किसी व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी, जिसे वहां हराम माना गया था।
पाकिस्तान कई बार अपने वादों से मुकर चुका है
राम मंदिर जन्मभूमि पर आर्कोलाजी विभाग और अदालत ने फैसला किया। यदि भारत सरकार चाहती तो वर्ष 1993 में ही कब्जा कर लेती। कई वर्षों तक हिंदुओं को इंतजार करना पड़ा। पाकिस्तान की बात करते हुए कहा कि उसे सबसे पहले यह साबित करना चाहिए कि वह ईमानदार है, क्योंकि कई बार वह अपने वादों से मुकर चुका है। बता दें कि आरिफ निजी यात्रा पर इंदौर आए हैं। वह पाकिस्तान सेना के खिलाफ टिप्पणी और विरोध के कारण पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। वर्तमान में उन्होंने लंदन में शरण ले रखी है। इंदौर आगमन पर उनसे जुड़े कुछ यूट्यूबरों के साथ वह प्रेस क्लब पहुंचे थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन